आलू के बोरे में छिपा कर लायी जा रही 70 लाख शराब बरामद

रूपसपुर व उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की दोपहर आरपीएस मोड़ से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुख्य धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जब्त अंग्रेजी शराब की बाजार में करीब 70 लाख रुपये आंकी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:13 AM

प्रतिनिधि, दानापुर

रूपसपुर व उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की दोपहर आरपीएस मोड़ से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुख्य धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जब्त अंग्रेजी शराब की बाजार में करीब 70 लाख रुपये आंकी जा रही है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि आरपीएस मोड़ के पास आलू लदे ट्रक में छिपा कर अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है.

सूचना पर उत्पाद विभाग व रूपसपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर ट्रक को पकड़ा और चालक को गिरफ्तार किया गया. जबकि शराब माफिया पुलिस को देख फरार हो गये. पुलिस ने आलू लदे ट्रक की तलाशी ली तो अंग्रेजी शराब की कार्टन छिपा कर रखी थी. ट्रक पर आलू लदा था और बोरे में छिपा कर 45 सौ हजार लीटर अंग्रेजी शराब सहित ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त ट्रक हिमाचल प्रदेश का एचपी -38एच/6550 बताया जाता है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक रमेश ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि जब्त आलू व शराब मुजफ्फरपुर ले जा रहा था. इसके लिए उससे 50 हजार रुपये भाड़ा दिया गया था. आलू व्यवसायी की मिलीभगत से मंगाया गया था. पुलिस आलू व्यवसायी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version