दारोगा भिड़े अस्पतालकर्मी से
पटना सिटी: गश्ती पर निकले खाजेकलां थाना की भिड़ंत श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में कर्मचारी से हो गयी. दरअसल विवाद शनिवार की रात उस समय शुरू हुआ, जब दारोगा मो अली अहमद अस्पताल पहुंचे और बंद पड़े शौचालय की चाबी रसोइया जगमोहन प्रसाद से मांगी. इस पर कर्मचारी ने कहा कि शौचालय में निर्माण […]
पटना सिटी: गश्ती पर निकले खाजेकलां थाना की भिड़ंत श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में कर्मचारी से हो गयी. दरअसल विवाद शनिवार की रात उस समय शुरू हुआ, जब दारोगा मो अली अहमद अस्पताल पहुंचे और बंद पड़े शौचालय की चाबी रसोइया जगमोहन प्रसाद से मांगी.
इस पर कर्मचारी ने कहा कि शौचालय में निर्माण कार्य चल रहा है, चाबी ठेकेदार के पास है. कर्मचारियों की मानें, तो इसी बात गुस्साये दारोगा ने कर्मचारी के साथ गाली-गलौज व धक्का मुक्की की. उनके साथ जीप चालक अशोक कुमार भी था. जिस समय यह घटना घटी, उस समय ड्यूटी पर डॉ जेपी सिंह थे.
पुलिस पदाधिकारी के रवैया से खिन्न कर्मचारियों ने सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को अस्पताल अधीक्षक अवधेश कुमार कश्यप घेर अपनी बातों को रखा और लिखित शिकायत दर्ज करायी. कर्मचारियों के हंगामा की खबर पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रेम सागर ने कर्मचारियों को समझा- बुझा कर शांत कराया और घटना पर खेद जताया.थानाध्यक्ष व अस्पताल अधीक्षक ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में पुलिसकर्मियों की ओर से ऐसी घटना नहीं होगी.