15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकारों के हित के लिए काम करेगी संस्था

कलाकारों के हित के लिए काम करेगी संस्थाप्रोफेशनल कलाकारों ने बनायी संस्थासंस्था में तय किये गये मानकलाइफ रिपोर्टर पटनाप्रदेश के कलाकारों और ऑर्गनाइजर द्वारा एक संस्था का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य कलाकारों और ऑर्गनाइजरों के हित में काम करना है. इस बात की जानकारी संस्था बिहार प्रोफेशनल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र […]

कलाकारों के हित के लिए काम करेगी संस्थाप्रोफेशनल कलाकारों ने बनायी संस्थासंस्था में तय किये गये मानकलाइफ रिपोर्टर पटनाप्रदेश के कलाकारों और ऑर्गनाइजर द्वारा एक संस्था का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य कलाकारों और ऑर्गनाइजरों के हित में काम करना है. इस बात की जानकारी संस्था बिहार प्रोफेशनल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भारती ने आइएमए हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में दी. उन्हाेंने एक मंच पर आने के लिए सभी कलाकारों काे धन्यवाद दिया. सबको आना होगा साथइस आयोजन में अपनी बात रखते हुए संस्था के संरक्षक डॉक्टर सुनील भारती ने कहा कि आज के दौर में समाज में जो अश्लीलता हो रही है, उसे रोकने के लिए हम लोगों को साथ अाना होगा तभी इन पर काबू पाया जा सकता है. अायोजन में कई वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सभी प्रोफेशनल कलाकार हैं व हमारा मुख्य उद्देश्य समाज में शादी विवाह, बर्थ डे समेत अनेक शुभ अवसर पर लोगों का मनाेरंजन करना है. इससे हमारा जीविकोपार्जन होता है लेकिन इन दिनों समाज में आयी विकृतियों से हम कलाकारों को समाज के साथ अन्य जगहों पर अपमानित होना पड़ रहा है. जिसका मुख्य कारण कुछ लोगों के द्वारा मनोरंजन के नाम पर होटलों, बैंक्वेट हॉलों जैसे गुप्त जगहों पर प्राइवेट पार्टी के नाम पर अश्लील कार्यक्रमों का आयोजन करवाना है. वक्ताओं ने प्रशासन और मीडिया से यह अपील की कि वह एेसे कार्यक्रमों को न होने दे और जिसमें संस्था भी सहयोग करेगी. संस्था ने तय किये मानकइस आयोजन में संस्था ने कलाकारों की सुरक्षा पर ध्यान देने, उनके पेमेंट पर ध्यान देने, कलाकारों, ऑर्गनाइजर के बीच तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप नहीं करने, राज्य में ऑर्गनाइजर टीम चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने समेत नौ और मुख्य मानकों को तय किया गया. इस आयोजन में कई और वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें