सात फरवरी को होगी फिटजी सामान्य नामांकन परीक्षा

सात फरवरी को होगी फिटजी सामान्य नामांकन परीक्षालाइफ रिपाेर्टर पटनाअगले शैक्षणिक सत्र में वर्ग छह, सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह और बारहवीं में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए फिटजी सामान्य नामांकन परीक्षा का आयोजन सात फरवरी को होगा. यह परीक्षा फिटजी क्लासरूम, इंटीग्रेटेड स्कूल प्रोग्राम से आरंभिक लाभ के साथ जुड़ने के लिए सुनहरा मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:57 PM

सात फरवरी को होगी फिटजी सामान्य नामांकन परीक्षालाइफ रिपाेर्टर पटनाअगले शैक्षणिक सत्र में वर्ग छह, सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह और बारहवीं में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए फिटजी सामान्य नामांकन परीक्षा का आयोजन सात फरवरी को होगा. यह परीक्षा फिटजी क्लासरूम, इंटीग्रेटेड स्कूल प्रोग्राम से आरंभिक लाभ के साथ जुड़ने के लिए सुनहरा मौका है. फिटजी पटना सेंटर के प्रमुख शरत प्रकाश ने कहा कि शुरूआती सुविधा से विद्यार्थियों को जीवन में बड़ा लक्ष्य पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा.स्टूडेंट्स को स्वयं पढ़ाई, डाउट क्लीयरेंस व अतिरिक्त अभ्यास के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. तीव्र बुद्धि वाले स्टूडेंट्स के साथ एक बेहतर पढ़ाई का माहौल मिलेगा. पूर्व स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षा, बेस्ट इन क्लास फैकल्टी व विस्तृत टीचिंग मेथोडोलॉजी सामान्य व जेइइ एडवांस्ड, जेइइ मेन, ऑलम्पियाड, केभीपीवाइ, 12वीं बोर्ड, एनटीएसइ, जूनियर ओलम्पियाड आदि परीक्षाओं में स्टूडेंट्स के लिए अनुकूल होगा और भविष्य में किसी भी बढ़ी शुल्क के विरूद्ध परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी को अधिक शुल्क नहीं देना होगा.पांच फरवरी तक अंतिम तारीखफिटजी में प्रत्येक विषय के संरचनात्मक व मेथोडोलॉजी के पीछे विभिन्न स्तर पर विद्यार्थियों की जरूरत के हिसाब से मार्गदर्शक बल उपलब्ध है. इस सामान्य नामांकन परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि पांच फरवरी तक है. इसके अलावा स्टूडेंट्स ऑनलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए www.fiitjee.login.com को लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स फिटजी के नजदीकी सेंटर से पेपर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. सामान्य नामांकन टेस्ट के विस्तृत जानकारी के लिए http://admissiontest.fiitjee.com पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा विशेष जानकारी के लिए फिटजी सेंटर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version