17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो ऑफिस की छत का प्लास्टर गिरा, हादसा टला प्रतिनिधि, पटना सिटीअनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित सहायक निबंधक कार्यालय में एक कमरे की छत का प्लास्टर गिर गया. गनीमत यह रही कि रविवार को जिस समय यह घटना घटी, उस समय कार्यालय बंद था. सोमवार को जब कर्मी कार्यालय पहुंचे, तो […]

पटना सिटी की खबरें दो ऑफिस की छत का प्लास्टर गिरा, हादसा टला प्रतिनिधि, पटना सिटीअनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित सहायक निबंधक कार्यालय में एक कमरे की छत का प्लास्टर गिर गया. गनीमत यह रही कि रविवार को जिस समय यह घटना घटी, उस समय कार्यालय बंद था. सोमवार को जब कर्मी कार्यालय पहुंचे, तो देखा कि छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरा पड़ा है. हालांकि तीसरे तल्ले पर स्थित भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए कार्यरत कर्मी दहशत में है. कर्मियों व सहकारिता पदाधिकारियों का कहना है कि छत के प्लास्टर गिरने की सूचना अधिकारियों के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है. फिलहाल कमरे के मरम्मत होने तक वहां रखी संचिकाओं को हटा दूसरे कमरे में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. ताकि वहीं बैठ कर कामकाज निबटाया जा सके. अपराध के बढ़ते ग्राफ से थम गया विकासपटना सिटी. प्रदेश में बढ़ते अपराध से जहां एक तरफ आम आदमी भयभीत है. वहीं, निवेशक भी बिगड़ती कानून व्यवस्था से राज्य से गायब हो रहे है. जिससे विकास की रफ्तार थम गयी है. ये बातें सोमवार को शहीद भगत सिंह चौक पर भाजपा नेताओं ने धरना के दौरान कहीं. भाजपा व्यवसाय मंच की ओर से आयोजित धरना की अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री विजय गुप्ता और संचालन मंडल अध्यक्ष नवल सिन्हा ने किया. धरना को कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, मंच के प्रदेश महामंत्री आलोक साह, मधुमेश चौधरी, राजीव उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष अजय आजाद समेत अन्य ने संबोधित किया. धरना में मनोज सिंह, शिवेश कुमार, गौरव सिंह, शंकर जायसवाल, गोविंद कानोडिया, मनोज केसरी, शिव सिन्हा, त्रिलोक सिह निषाद, संजीव यादव, मोती विश्वकर्मा, कांति केसरी, अजीत चंद्रवंशी, श्याम सुंदर शर्मा, सरदार चरण सिंह, नैयर इकबाल, अजय पंडित, अरविंद जायसवाल, प्रदीप कास, देवी दयाल, मीना शर्मा, सुनीता गुप्ता, संजीव मेहता, प्रेम प्रकाश, अनुराग मिश्र व ललन केसरी समेत अन्य शामिल थे. धरना पर बैठे लोगों ने पांच सूत्री मांगों को उठाया. जिसमें व्यापारियों को हथियार का लाइसेंस देने, मंडी में सुरक्षा बढ़ाने, माप-तौल मंडी में मासिक शिविर लगाने, बिक्री कर कानून को लचीला बनाने व अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग शामिल हैदृष्टिहीन छात्राओं को दी गयी सामग्री पटना सिटी. कुम्हरार स्थित अंतर ज्योति विद्यालय में सोमवार को जीजिविषा संस्था के सदस्यों ने दृष्टिहीन छात्राओं को शाॅल व पाठ सामग्री मुहैया करायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनोद शाही व संचालन नागेश्वर प्रसाद ने किया. मौके पर दृष्टिहीन परिषद के सचिव रमेश प्रसाद सिंह ने सहयोग के लिए संस्था का आभार जताया. कार्यक्रम में प्राचार्या नंदा सहाय, नवल किशोर ठाकुर, रेणु कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. गरीबों में बांटी गयी कंबलपटना सिटी. सड़क किनारे व फुटपाथ पर रात गुजार रहे गरीबों के बीच रोटरी पटना सिटी के सदस्यों की ओर से कंबल बांटी गयी. एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला के साथ निकले रोटेरियनों ने सिटी कोर्ट, गायघाट, गुलजारबाग, नून के चौराहा, पटना साहिब स्टेशन समेत अन्य जगहों पर रह रहे गरीबों को कंबल दिया. मौके पर कृष्ण कुमार यादव, रवि शंकर प्रीत, राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव, अनंत अरोड़ा, रवि भार्गव, ओम प्रकाश पाटेश्वरी, विजय यादव, तरुण राय, राजेश राय, अशोक यादव समेत अन्य रोटेरियन शामिल थे. बाइक की टक्कर से युवक जख्मी पटना सिटी. दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप ऑटो से उतर किराया दे रहे युवक अजय कुमार मंडल को बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे वो जख्मी हो गया. जख्मी युवक को नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.बेसहारा मरीज का आॅपरेशन पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बेसहारा मरीज का आॅपरेशन कर रखा गया है. सोमवार को चिकित्सकों ने उसका आॅपरेशन किया. पांच जनवरी को पुलिस ने लावारिस स्थिति में इस युवक को एनएमसीएच में भरती कराया था. संजय राय नामक 32 वर्षीय युवक कुसुमपुर, पटना का रहनेवाला है. जहां सोमवार को उसका आॅपरेशन किया गया. हथियार संग युवक गिरफ्तार पटना सिटी. आलमगंज थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार युवक विवेक कुमार के पास से एक देसी कट्टा व गोली बरामद हुई है. विवेक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इधर, दीदारगंज थाना पुलिस ने बालू ठेकेदार से हुए विवाद के मामले में नामजद आरोपी मनीष गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नौ जनवरी को दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोप घाट पर बालू के ठेका के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर रणजीत राय ने ट्रैक्टर चालकों व दबंगों की ओर से मारपीट करने व चालान में वसूली गयी राशि, जो गल्ला में रखा गया था. उसे लूटने की शिकायत दर्ज करायी थी. उसी मामले में गिरफ्तारी हुई है. नातिया मुशायरा का आयोजन पटना सिटी. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को पत्थर की मसजिद के समीप इदारा-अदब-इस्लामी हिंद की ओर से नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता परामर्शदात्री के अध्यक्ष शफी मसहदी ने की. उद्घाटन मौलाना रिजवान अहमद इसलाही ने किया. मौके पर जाफर इमाम, डॉ एक्यू सिद्दीकी, नवाब कमाल अहमद, डॉ नासीर अहमद, कमरुल होदा समेत अन्य लोगों ने नात-ए-रसूल व शायरी पढ़ी. आधा दर्जन ट्रक चालकों से वसूला गया जुर्माना पटना सिटी. राष्ट्रीय उच्च पथ पर सड़क किनारे ट्रकों को खड़ा करनेवालों के खिलाफ सोमवार को यातायात थाना पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि यह अभियान जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से आगे पटना-मसौढ़ी मोड़ से लेकर बाइपास थाना तक चलाया गया है. अभियान में शामिल टीम को देखते ही ट्रक चालकों में भगदड़ मच गयी. इस दौरान आधा दर्जन ट्रक चालकों पर जुर्माना लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है. यह अभियान मंगलवार को भी चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें