हज के लिये 14 जनवरी से 8 फरवरी तक होगा रजस्ट्रिेशन
हज के लिये 14 जनवरी से 8 फरवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन – हज भवन से 150 लोगों ने किया पासपोर्ट के लिये अॉनलाइन आवेदन संवाददाता, पटनाहज पर जाने के लिये 14 जनवरी से आठ फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा. पिछले कुछ सालों से कटिहार, अररिया व शेखपुरा जिलों से अधिक लोग इसके लिये रजिस्ट्रेशन कराते हैं. […]
हज के लिये 14 जनवरी से 8 फरवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन – हज भवन से 150 लोगों ने किया पासपोर्ट के लिये अॉनलाइन आवेदन संवाददाता, पटनाहज पर जाने के लिये 14 जनवरी से आठ फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा. पिछले कुछ सालों से कटिहार, अररिया व शेखपुरा जिलों से अधिक लोग इसके लिये रजिस्ट्रेशन कराते हैं. लेकिन, इस बार हज कमेटी ने सभी जिलों के लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान शुरू किया है. दूसरी ओर, हज भवन से 150 लोगों ने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. रजिस्ट्रेशन के लिये ये कागजात लाना जरूरी – आॅरिजनल पासपोर्ट- आधार कार्ड, पहचान पत्र, ऑफिस आइ कार्ड, बैंक पासबुक – मेडिकल सर्टिफिकेट – एड्रेस प्रूफ : बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य. समय :- सुबह नौ से शाम पांच बजे तक. मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए हर जिले में सुविधा हज पर जानेवालों को रजिस्ट्रेशन के दौरान ही मेडिकल सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है. इसको लेकर हर जिले के सिविल सर्जन आॅफिस में व्यवस्था है. किसी प्राइवेट डॉक्टर से भी जांच करा कर फाॅर्म भर सकते हैं. कोट : हज जानेवालों का रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी से शुरू हो जायेगा, जो आठ फरवरी तक चलेगा. इस बार हज कमेटी वैसे लोगों को जागरूक करेगी जो हज पर जाना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण से नहीं जा पाते हैं. मो राशिद हुसैन, सीइओ, हज भवन \\\\B