लायंक क्लब ने किया कंबल वितरण
लायंक क्लब ने किया कंबल वितरणपटनालायंस क्लब पटना ने सोमवार को पीएमसीएच में मौजूद गरीब मरीज के बीच 151 कंबल का वितरण किया. प्रसुति विभाग की डॉ रिता चकोर ने लायंस क्लब के इस मुहिम का स्वागत की. इस मौके पर डॉ राखी सिंह, गीता शर्मा, उषा झा, इंदू महासेठ, श्राद्धा राय, सुनिता सिंह, किरन […]
लायंक क्लब ने किया कंबल वितरणपटनालायंस क्लब पटना ने सोमवार को पीएमसीएच में मौजूद गरीब मरीज के बीच 151 कंबल का वितरण किया. प्रसुति विभाग की डॉ रिता चकोर ने लायंस क्लब के इस मुहिम का स्वागत की. इस मौके पर डॉ राखी सिंह, गीता शर्मा, उषा झा, इंदू महासेठ, श्राद्धा राय, सुनिता सिंह, किरन रंजन, रेणु, निलमणी, रिता सिंह के साथ क्लब के कई सदस्य मौजूद थे.