कंटेनर पलटा, 23 बैलों की मौत
कंटेनर पलटा, 23 बैलों की मौत अमनौर. मवेशी से लदा एक कंटेनर ट्रक सड़क किनारे पलटने से उसमें सवार 23 बैलों की मौत दब कर तथा दम घुटने से हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पशु तस्करी के खिलाफ एसएच 73 को घंटों जाम रखा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की अहले […]
कंटेनर पलटा, 23 बैलों की मौत अमनौर. मवेशी से लदा एक कंटेनर ट्रक सड़क किनारे पलटने से उसमें सवार 23 बैलों की मौत दब कर तथा दम घुटने से हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पशु तस्करी के खिलाफ एसएच 73 को घंटों जाम रखा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह एक कंटेनर अमनौर बाइपास रोड मठिया के पास घुमाव पर अनियंत्रित हो पलट गया. वहीं, घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा.