राजधानी में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू

राजधानी में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू – प्रयोग के तौर पर वार्ड नंबर-10 से शुरू हुई योजना – स्वयं सहायता समूह की महिलाएं 350 घरों से जमा कर रहीं कचरा – वार्ड नंबर 11 और 12 में भी जल्द शुरू हो सकती है यह याेजना प्रभात रंजन, पटनालम्बे इंतजार के बाद नूतन राजधानी अंचल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:20 PM

राजधानी में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू – प्रयोग के तौर पर वार्ड नंबर-10 से शुरू हुई योजना – स्वयं सहायता समूह की महिलाएं 350 घरों से जमा कर रहीं कचरा – वार्ड नंबर 11 और 12 में भी जल्द शुरू हो सकती है यह याेजना प्रभात रंजन, पटनालम्बे इंतजार के बाद नूतन राजधानी अंचल के वार्ड नंबर 10 में प्रयोग के तौर पर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू हो गया है. यह काम कोई निजी एजेंसी ने नहीं, बल्कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं. वार्ड की पुलिस कॉलोनी और आस-पास के 350 घरों से अभी कचरा कलेक्शन किये जा रहे हैं. कचरा कलेक्शन सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच किया जा रहा है. नौ बजे तक कचरा नजदीक के कूड़ा प्वाइंट पर जमा कर दिये जा रहा है. यहां से ट्रैक्टर व टीपर के माध्यम से बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड में कचरा चला जा रहा है. अगर वार्ड नंबर-10 में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का प्रयोग सफल रहा, तो वार्ड नंबर 11 व 12 में भी जल्द शुरू होगा. प्रतिमाह 30 रुपये लगेंगे शुल्क स्वयं सहायता समूह जिन-जिन घरों से कचरा कलेक्शन कर रही है, उन घरों को एक रुपया रोजाना शुल्क देना होगा. एक मकान मालिक से प्रतिमाह 30 रुपये कचरा कलेक्शन शुल्क के रूप में वसूल किये जायेंगे. यह राशि स्वयं सहायता समूह ही वसूल करेगी. 2008 में ही बनी थी योजना ठोस कचरा प्रबंधन के तहत वर्ष 2008 में ही निगम क्षेत्र से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की योजना बनायी गयी थी. इस योजना को लेकर एटूजेड नामक एजेंसी भी चयनित की गयी, जिसने एक-दो वार्डों में काम भी शुरू किया. लेकिन, एजेंसी ने डेढ़ वर्ष में इस ही काम को छोड़ दिया. इसके बाद डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन योजना ठंडे बस्ते में चली गयी. बाद में नगर निगम ने अपने संसाधनों से ही कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाना शुरू किया. कोट स्वयं सहायता समूह की मदद से वार्ड नंबर-10 में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू किया गया है. इस वार्ड में प्रयोग सफल रहा, तो अन्य वार्डों में भी योजना का विस्तार किया जायेगा. कचरा कलेक्शन को लेकर प्रतिमाह 30 रुपये शुल्क वसूल किये जायेंगे. विशाल आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल \\\\B

Next Article

Exit mobile version