केंद्रीय उर्जा सचिव ने जाना राज्य की बिजली परियोजना का हाल
केंद्रीय उर्जा सचिव ने जाना राज्य की बिजली परियोजना का हालसंवाददातापटना. केंद्रीय उर्जा सचिव ने सोमवार को विभिन्न बिजली कंपनियों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. पर महीने इस तरह की समीक्षा होती है. राज्य पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी सहित . दोनों बिजली वितरण कंपनी के एमडी […]
केंद्रीय उर्जा सचिव ने जाना राज्य की बिजली परियोजना का हालसंवाददातापटना. केंद्रीय उर्जा सचिव ने सोमवार को विभिन्न बिजली कंपनियों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. पर महीने इस तरह की समीक्षा होती है. राज्य पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी सहित . दोनों बिजली वितरण कंपनी के एमडी ने भी इसमें भार लिया. राज्य में चल रही विभिन परियोजना की इसमें समीक्षा हुई. योजना के कार्यान्वयन में आ रही परेशानियों की भी समीक्षा हुई.