अर्द्धज्ञानी हैं सुशील मोदी : संजय सिंह
अर्द्धज्ञानी हैं सुशील मोदी : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद् संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अर्द्धज्ञानी व्यक्ति हैं. अपनी राजनीतिक रोटी को सेंकने के लिए सुशील मोदी अपनी अज्ञानता भी लोगों के सामने जाहिर कर देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम […]
अर्द्धज्ञानी हैं सुशील मोदी : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद् संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अर्द्धज्ञानी व्यक्ति हैं. अपनी राजनीतिक रोटी को सेंकने के लिए सुशील मोदी अपनी अज्ञानता भी लोगों के सामने जाहिर कर देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं, जो राजनीतिक रूप से और सामाजिक रूप से जो सही होता है, वही फैसला नीतीश कुमार लेते हैं. सुशील मोदी और भाजपा तो महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे पर्वतक रही है जो सिर्फ हिंसा में विश्वास करते हैं. भाजपा राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर उन्माद फैलाती है. ‘कसम राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे. यह भाजपा के लोगों ने भगवान राम को भी भाजपा का सदस्य बना लिया है. जब चुनाव आता है तो उन्हें सक्रिय कर देते है और बाद में उन्हें भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी लगभग पौने दो साल केंद्र में सत्ता में रहने के बाद जादूगर प्रधानमंत्री वो सब अभी तक नहीं करके दिखा पाये हैं, जो उन्होंने चुनाव में वादे किए थे. हर मोरचे पर उनकी नाकामी साफ-साफ जनता को दिखाई देने लगी है. भ्रष्टाचार मुक्त भारत देने का दावा करनेवाले नरेंद्र मोदी की सरकार और पार्टी पर ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं. ये आरोप दूसरे राजनीतिक दलों ने नहीं, बल्कि उनकी पार्टी के नेता और सांसद लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को किसी तरह से कोलगेल से बचाकर बाहर निकाला तो उनके वित्त मंत्री और कानून के बड़े खिलाड़ी अरुण जेटली ही क्रिकेट के घोटाले में फंस गये. विदेश से काला धन लाने और सबके बैंक खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपए देने का दावा खोखला साबित हो चुका है. दो-दो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे सिंधिया पर भी घोटाले के आरोप हैं.