निगम कर्मियों ने दी अनश्चितिकालीन हड़ताल की चेतावनी
निगम कर्मियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनीसंवाददाता, पटना पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन के बैनर तले सोमवार को निगम मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने की. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के स्तर पर दो बार वार्ता हुई और सहमति भी बनी, लेकिन मांगें पूरी […]
निगम कर्मियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनीसंवाददाता, पटना पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन के बैनर तले सोमवार को निगम मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने की. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के स्तर पर दो बार वार्ता हुई और सहमति भी बनी, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुईं. उन्होंने कहा कि अगर 26 जनवरी तक मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 27 जनवरी को मौर्यलोक मुख्यालय से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. साथ ही 28 से 30 जनवरी तक टोकन हड़ताल की जायेगी. इसके बाद भी निगम प्रशासन नहीं जागा, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. इस मौके पर पन्ना लाल, अजय कुमार, उमेशचंद्र झा, ज्ञानभूषण सिंह, नीरज कुमार वर्मा सिहत दर्जनों कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किये. मुख्य मांगें- आजीवन पारिवारिक पेंशन लागू हो – एसीपी लागू किया जाये – दैनिक मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी की जाये – दैनिक मजदूरों की भविष्य निधि में कटौती व इएसआइ का लाभ मिले- 10 वर्षों से कार्यरत मजदूरों को नियमित किया जाये – रिक्त पदों पर प्रोन्नति मिले – कर्मचारियों पर किये गये दंडात्मक कार्रवाई का निष्पादन हो – सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान हो