रक्षा लेखा संघ ने काला बल्लिा लगा जताया विरोध
रक्षा लेखा संघ ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध पटना. अखिल भारतीय रक्षा लेखा संघ ने सातवें वेतन आयोग के प्रस्ताव पर न्यूनतम वेतन, वेतन विसंगति समेत तमाम मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया गया. सीडीए पटना कार्यालय में सभी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. संगठन के पटना संघ अध्यक्ष […]
रक्षा लेखा संघ ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध पटना. अखिल भारतीय रक्षा लेखा संघ ने सातवें वेतन आयोग के प्रस्ताव पर न्यूनतम वेतन, वेतन विसंगति समेत तमाम मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया गया. सीडीए पटना कार्यालय में सभी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. संगठन के पटना संघ अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में मामूली वेतन वृद्धि किया गया, जो सम्मानजनक नहीं है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में एके सूर्यवंशी, सुनील कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार सिंह, सजीव कुमार ठाकुर, सुचित्रा वर्मा शामिल रहीं.