इओ का दावा हटे जर्जर टीपर-ट्रैक्टर, पर हकीकत कुछ और
इओ का दावा हटे जर्जर टीपर-ट्रैक्टर, पर हकीकत कुछ और – एनसीसी इओ का दावा, छह टीपर व 16 ट्रैक्टर हटाये गये – फिर भी क्षेत्र में जर्जर टीपर से हो रहा है कचरा का उठाव संवाददाता, पटनादो दिनों पहले नगर आयुक्त जय सिंह ने नूतन राजधानी अंचल का औचक निरीक्षण किया. दर्जनों कूड़ा प्वाइंट […]
इओ का दावा हटे जर्जर टीपर-ट्रैक्टर, पर हकीकत कुछ और – एनसीसी इओ का दावा, छह टीपर व 16 ट्रैक्टर हटाये गये – फिर भी क्षेत्र में जर्जर टीपर से हो रहा है कचरा का उठाव संवाददाता, पटनादो दिनों पहले नगर आयुक्त जय सिंह ने नूतन राजधानी अंचल का औचक निरीक्षण किया. दर्जनों कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव नहीं कराया गया था. इसको लेकर नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आंनद से स्पष्टीकरण मांगा था. इस स्पष्टीकरण पर शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर आयुक्त से कहा कि छह जर्जर टीपर और 16 ट्रैक्टर कार्य से हटा लिये गय हैं. इससे कचरा उठाव में परेशानी हो रही है. जबकि, रविवार सुबह उन्हीं जर्जर टीपर से मीठापुर सब्जी मंडी के समीप कचरा उठाव कराया जा रहा था. कूड़ा प्वाइंट के समीप टीपर में छोटी जेसीबी के माध्यम से कचरा रखा जा रहा था और टीपर का इंजन भी बंद नहीं किया गया था. पांच दिनों में जर्जर ट्रैक्टर कराना था दुरुस्त नगर आयुक्त के प्रभार में रहे शीर्षत कपिल अशोक ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि पांच दिनों में जर्जर ट्रैक्टर को दुरुस्त करा लें. साथ ही कचरा उठाते समय ट्रैक्टर व टीपर का इंजन बंद होना चाहिए. अगर ट्रैक्टर-टीपर में बैट्री नहीं है, तो इसे लगा लें. इसको लेकर ऑडिट रिपोर्ट में भी सवाल उठाया गया है. इस आदेश का 15 दिनों से अधिक हो गया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.