बिहार बंद पर राजद व जदयू को नोटिस

पटना : पटना हाइकोर्ट ने राजद और जदयू को पिछले वर्ष 27 जुलाई काे आहूत बिहार बंद पर नोटिस जारी किया है. जस्टिस राकेश कुमार के कोर्ट ने दोनों दलों से 25 फरवरी के पहले जवाब देने को कहा है. 25 फरवरी को इस मामले में सुनवाई होगी. कोर्ट ने राजद के बिहार बंद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:04 AM
पटना : पटना हाइकोर्ट ने राजद और जदयू को पिछले वर्ष 27 जुलाई काे आहूत बिहार बंद पर नोटिस जारी किया है. जस्टिस राकेश कुमार के कोर्ट ने दोनों दलों से 25 फरवरी के पहले जवाब देने को कहा है. 25 फरवरी को इस मामले में सुनवाई होगी. कोर्ट ने राजद के बिहार बंद को सरकार और सत्ताधारी दल जदयू के समर्थन के आरोपों को लेकर नोटिस जारी किया है.
राजद को इस बात का जवाब देना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद किसके आदेश से बिहार बंद किया गया. इसी प्रकार जदयू को हलफनामा देकर यह बताने को कहा है कि उसने राजद के बिहार बंद को औपचारिक तौर पर सपोर्ट किया है. बिहार बंद के दौरान सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान पर भी कोर्ट ने सरकार की खिंचाई की है.
दूसरी ओर सरकार की ओर से कहा गया कि बिहार बंद को सरकार की ओर से कोई समर्थन नहीं दिया गया था. गौरतलब है कि पिछले साल 27 जुलाई को राजद ने बिहार बंद का आह्वान किया था. अदालत में सुनवाई के दौरान अरविंद कुमार नाम के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इस बंद को जदयू ने भी समर्थन दिया था.

Next Article

Exit mobile version