ग्रामीणों ने किया एक घंटे तक एनएच जाम
मनेर : थाना क्षेत्र के महिनावां गांव के निकट सोमवार की सुबह सड़क पार कर रहे चालीस वर्षीय मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर एनएच 30 को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार नगर […]
मनेर : थाना क्षेत्र के महिनावां गांव के निकट सोमवार की सुबह सड़क पार कर रहे चालीस वर्षीय मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर एनएच 30 को जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां बिंद टोला मुहल्ला निवासी मजदूर मंगरू महतो (40 वर्ष) सोमवार की सुबह चाय पीने के बाद सड़क पार कर रहा था. इसी बीच दानापुर से मनेर तेज गति में आ रहा ट्रक ने उसे कुचल दिया. वहीं ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया. जबकि चालक मौके पर से फरार हो गया.
सड़क जाम के दौरान ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची मनेर पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग शांत हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दानापुर भेज दिया और ट्रक को थाने ले आयी. इधर मजदूर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. सड़क सुबह 11 बजे से लेकर करीब 12 बजे तक जाम रहा.