गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल शुरू
पटना : गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड का रिहर्सल सोमवार से शुरू हो गया है. सुबह 7:30 बजे से इस रिहर्सल में परेड में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टुकड़ियों ने भाग लिया. परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, बीएमपी, आइटीबीपी के साथ ही बीएमपी की महिला बटालियन शामिल हुई. परेड को […]
पटना : गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड का रिहर्सल सोमवार से शुरू हो गया है. सुबह 7:30 बजे से इस रिहर्सल में परेड में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टुकड़ियों ने भाग लिया. परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, बीएमपी, आइटीबीपी के साथ ही बीएमपी की महिला बटालियन शामिल हुई.
परेड को देखते हुए गांधी मैदान के गड्ढ़ों एवं उबड़-खाबड़ रोड तथा परेड स्थल का रोलर चला कर समतलीकरण कर दिया गया है, ताकि परेड के दौरान कठिनाई न हो. रिहर्सल अभी लगातार चलता रहेगा, परेड की टुकड़ियों का फुल एंड फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह नौ बजे से गांधी मैदान में ही आयोजित होगा.