22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न क्लास चला, न गाड़ियां

पटना : पटना कॉलेज स्थापना दिवस के दौरान एआइएसएफ के सदस्यों के साथ मारपीट के विरोध में विभिन्न वामपंथी संगठनों ने सोमवार को पटना विश्वविद्यालय को बंद कराया. पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज, दरभंगा हाउस आदि में छात्रों ने कक्षाओं को भी बाधित किया, जिससे कई कक्षाएं बाधित हुईं. छात्रों ने अशोक राजपथ को भी जाम […]

पटना : पटना कॉलेज स्थापना दिवस के दौरान एआइएसएफ के सदस्यों के साथ मारपीट के विरोध में विभिन्न वामपंथी संगठनों ने सोमवार को पटना विश्वविद्यालय को बंद कराया. पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज, दरभंगा हाउस आदि में छात्रों ने कक्षाओं को भी बाधित किया, जिससे कई कक्षाएं बाधित हुईं.
छात्रों ने अशोक राजपथ को भी जाम कर दिया. हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के मौजूद होने से छात्र अधिक देर तक जाम नहीं कर पाये. जाम के दौरान छात्र संगठन के नेता और पुलिस में काफी नोक-झोंक हुई. जब छात्र नहीं माने, तो पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर बल प्रयोग से उन्हें हटा दिया. छात्रों ने काफी देर तक पुराने बाइपास को भी जाम रखा.
अंदर हो रहा था कामकाज
आइसा, एआइडीएसओ व अन्य वामपंथी संगठन कई टुकड़ों में बंद कराने निकले. कोई दरभंगा हाउस गया, तो कोई साइंस कॉलेज, कोई बीएन कॉलेज. जुलूस की शक्ल में ये सभी कुलपति के खिलाफ नारे लगाते हुए निकले.
सभी जगह बंद कराकर ये पटना यूनिवर्सिटी आये और वहीं मुख्य गेट के सामने अशोक राजपथ को जाम कर दिया. पुलिस ने छात्रों को समझाया और जब वे नहीं माने, तो बल प्रयोग से छात्रों को वहां से हटाया गया. छात्रों ने सड़क पर ही मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. ‌उधर, इसके विरोध में एआइएसएफ भी धरना पर बैठा रहा. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विवि मुख्यालय को पहले से ही बंद रखा गया था और अंदर कामकाज हो रहा था, फिर भी देर तक कामकाज बाधित रहा.
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
सभा को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य कार्यकारणी सदस्य आकाश गौरव, आइसा के सहसचिव मोखतार एवं निखिल, एआइडीएसओ के सरोज कुमार सुमन ने कहा कि एआइएसएफ के छात्रों पर जानलेवा हमला करने वाले छात्र अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं.
पुलिस की मौजूदगी में छात्रों पर हमला होता है और पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है. आंदोलन में एआइएसएफ के जिला अध्यक्ष महेश कुमार, सचिव रूपेश सिंह, अभिषेक आंनद पुष्पेन्द्रप् रणय, राहुल कुमार, सुशील उमाराज, प्रभात कुमार, अदनान इमरान, प्रवेज अशरफी, राजकपुर, जन्मेजय, आइसा के चन्द्रमणी रामजी यादव, दिशा के प्रियनंदा, विवेक, आशुतोष सहित सकड़ों छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें