शिक्षक के खाली पदों को भरने की कार्रवाई शुरू : अशोक चौधरी
पटना : राज्य के शिक्षा मंत्री डा अशोक चौधरी ने कहा है कि शिक्षकों के खाली पदों को भरने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उन्होंने करीब 150 फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. डाॅ चौधरी ने कहा कि राज्य में प्राथमिक, […]
पटना : राज्य के शिक्षा मंत्री डा अशोक चौधरी ने कहा है कि शिक्षकों के खाली पदों को भरने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उन्होंने करीब 150 फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डाॅ चौधरी ने कहा कि राज्य में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूरा शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध है. मैट्रिक एवं इंटरमीडियट की होने वाली परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए भी राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है.