BIHAR : अनंत समर्थकों ने लूटा वकील का घर
पटना : विधायक अनंत सिंह के खिलाफ राजू बिल्डर का केस लड़ रहे अधिवक्ता अमर ज्योति के मकान को कब्जा करने की कोशिश की गयी है. आरोप है कि अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह अपने अन्य सहयोगियाें को लेकर शाम को बोरिंग कैनाल रोड में अधिवक्ता के पैतृक आवास को कब्जा करने पहुंचे थे. […]
पटना : विधायक अनंत सिंह के खिलाफ राजू बिल्डर का केस लड़ रहे अधिवक्ता अमर ज्योति के मकान को कब्जा करने की कोशिश की गयी है. आरोप है कि अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह अपने अन्य सहयोगियाें को लेकर शाम को बोरिंग कैनाल रोड में अधिवक्ता के पैतृक आवास को कब्जा करने पहुंचे थे.
इस दौरान मकान का ताला तोड़ कर आरोपित पक्ष अंदर घुस गया, सामान लूट लिया और हथियार दिखाकर धमकी दी गयी है. इस घटना के बाद अधिवक्ता के आवेदन पर पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है.
दरअसल अधिवक्ता बोरिंग रोड में नयन तारा सदन में रहते हैं. उनका कैनाल रोड में पैतृक मकान है. इसमें उनका किरायेदार रहता है. आरोप है कि पिछले दिनों किरायेदार को खाली करने की धमकी दी गयी थी.
इसके बाद रविवार की शाम करीब पांच बजे लक्जरी गाड़ी से कार्तिक सिंह, संतोष झा, सुशील कुमार, आशीष कुमार कुल एक दर्जन लोग हथियार लेकर उनके पैतृक आवास पर पहुंचे. वहां पर मकान में ताला लगा हुआ था, जिसे तोड़ दिया गया और उसमें रखे गये सामानों की लूटपाट की गयी. मकान को कब्जा करने की कोशिश की गयी और धमकी दी गयी है.
इसके बाद अमर ज्योति ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खास बात यह है कि अमर जयोति मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के खिलाफ राजू बिल्डर का केस लड़ रहे हैं. इस संबंध में डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर डाॅक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि एफआइआर दर्ज है, मामले की जांच की जा रही है. इसमें आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.