सलमान खान की फल्मि ह्यसुल्तानह्ण में रेसलर का किरदार निभाएंगी अनुष्का शर्मा!

सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में रेसलर का किरदार निभाएंगी अनुष्का शर्मा!डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सुलतान’ के लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बतौर हीरोइन साइन कर लिया है. काफी लंबे समय से सलमान खान की इस फिल्म में हीरोइन को लेकर अटकलें सामने आ रही थीं. आखिरकार सलमान के अपोजिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:24 PM

सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में रेसलर का किरदार निभाएंगी अनुष्का शर्मा!डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सुलतान’ के लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बतौर हीरोइन साइन कर लिया है. काफी लंबे समय से सलमान खान की इस फिल्म में हीरोइन को लेकर अटकलें सामने आ रही थीं. आखिरकार सलमान के अपोजिट यह रोल अनुष्का को दिया जा रहा है. यही नहीं, सूत्रों की मानें तो अनुष्का भी फिल्म में एक रेसलर की भूमिका में दिखेंगी. खबर है कि जो इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक एक्सपर्ट इस फिल्म के लिए सलमान के लुक पर काम कर रहे हैं, वही अनुष्का को भी ट्रेनिंग देंगे. अली अब्बास का मानना है कि सलमान के अपोजिट उन्हें एक उम्दा कलाकार चाहिए थी. अली के अनुसार अनुष्का एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम करके उन्होंने अपने हुनर को साबित भी किया है. इसलिए वो ‘सुलतान’ के लिए एक परफेक्ट चॉइस हैं.अली मानते हैं कि अनुष्का किसी फिल्म को आसानी से खींच सकती हैं. वो न सिर्फ एथलेटिक हैं बल्कि आसानी से खुद को हर किरदार में ढाल लेती हैं. शाहरुख और आमिर के साथ अनुष्का पहले काम कर चुकी हैं और वो सलमान के साथ भी अपने जलवे दिखाने को तैयार हैं. अली के अनुसार जब अनुष्का का लुक रिलीज होगा, तो लोग दंग रह जाएंगे. सलमान और अनुष्का के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा (बतौर कोच) और अमित साध (बतौर सलमान के छोटे भाई) के रोल में दिखेंगे. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version