ममता बनर्जी सांप्रदायिक सद्भाव की हिमायती हैं : नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी भी सूरत में सामाजिक एवं सांप्रादायिक सद्भाव कायम रहना चाहिये. कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा मालदा हिंसा मामले में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बंगाल की घटना है. हम बिहार के काम में लगे हुए हैं. हर घटना के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:47 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी भी सूरत में सामाजिक एवं सांप्रादायिक सद्भाव कायम रहना चाहिये. कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा मालदा हिंसा मामले में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बंगाल की घटना है. हम बिहार के काम में लगे हुए हैं. हर घटना के बारे में पूरा विस्तृत जानकारी रखना अपने कार्य व्यस्तता में संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हर सूरते हाल में सामाजिक एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिये लोग प्रयास करते हैं. जहां तक मेरी समझ है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सांप्रदायिक सद्भाव की हिमायती हैं.

गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त ममता बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से लोगों से अपील की थीं कि बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सपोर्ट करना चाहिए. ममता बनर्जी नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होनें पटना भी आयीं थी. मुख्यमंत्री ने मालदा की घटना पर ममता बनर्जी का पक्ष लेते हुए उनकी तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version