वद्यिा संस्कार स्कूल (वज्ञिापन, बिना फोटो)
विद्या संस्कार स्कूल (विज्ञापन, बिना फोटो)गोखुला पथ, बेली रोड, दानापुर स्थित विद्या संस्कार स्कूल में नये सत्र 2016-17 में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है. स्कूल में प्ले ग्रुप से लेकर 9वीं तक के नामांकन के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहा है. अभिभावक स्कूल परिसर से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. यह […]
विद्या संस्कार स्कूल (विज्ञापन, बिना फोटो)गोखुला पथ, बेली रोड, दानापुर स्थित विद्या संस्कार स्कूल में नये सत्र 2016-17 में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है. स्कूल में प्ले ग्रुप से लेकर 9वीं तक के नामांकन के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहा है. अभिभावक स्कूल परिसर से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. यह स्कूल सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त है. साथ ही राष्ट्रीय स्तर का मानकों पर यह स्कूल खरा उतरता है. विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्तर पर ध्यान देते हुए मनोवैज्ञानिक तरीके से पठन-पाठन की व्यवस्था है. स्कूल परिसर में खेलकूद का पर्याप्त स्थान एवं साधन उपलब्ध है. यहां विज्ञान, कंप्यूटर एवं गणित प्रयोगशालाओं में सारे उपकरण हैं.