युवा देश के नव-नर्विाण में दें अपना योगदान

युवा देश के नव-निर्वाण में दें अपना योगदानलाइफ रिपोर्टर, पटनाटीपीएस कॉलेज में एक सप्ताह तक चलने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. इसी के साथ कॉलेज में एनएसएस द्वारा स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती भी मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए गांधीवादी चिंतक प्रो रामजी सिंह ने देश में बढ़ते अंधकार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 8:47 PM

युवा देश के नव-निर्वाण में दें अपना योगदानलाइफ रिपोर्टर, पटनाटीपीएस कॉलेज में एक सप्ताह तक चलने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. इसी के साथ कॉलेज में एनएसएस द्वारा स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती भी मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए गांधीवादी चिंतक प्रो रामजी सिंह ने देश में बढ़ते अंधकार, दुर्दशा एवं धार्मिक असहिष्णुता पर चिंता वयक्त करते हुए देश के युवा वर्ग को आगे आकर स्वामी जी के पद-चिन्हों पर चलने की प्रेरणा देते हुए देश के नव-निर्माण में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित किया. उन्होंने सर्व-धर्म समन्वय पर बल दिया. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो श्रीकांत शर्मा ने कहा कि स्वामी जी के जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने चाहिए. कॉलेज के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य, डॉ छोटे लाल खत्री, डॉ उषा विद्यार्थी, डॉ धर्मराज प्रसाद, व सेवानिवृत शिक्षक डॉ अरुण कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. अतिथियों का स्वागत डॉ श्यामल किशोर ने किया. एनएसएस पदाधिकारी डॉ कृष्ण नंदन प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मंच का संचालन डॉ जावेद अख्तर खां ने किया. कॉलेज ऑफ कॉर्मस कॉलेज ऑफ कॉमर्स में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एनएसएस द्वारा ‘स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें अमरेंद्र कुमार को फर्स्ट, तहरीन जावेद को सेकेंड व श्वेता कुमारी को थर्ड स्थान प्राप्त हुआ. डॉ कंचना सिंह, डॉ नीलिमा सिंह, डॉ सुनीता लाल निर्णायक मंडल के सदस्य थे. इसके साथ ही स्टूडेट्स ने राजेंद्र नगर टर्मिनल के परिसर में एक तंबाकू निषेध का संदेश देते हुए नुक्कड नाटक किया. इसमें पंकज निराला, सुमित कुमार, नीरज, रोशन, विकास के साथ अन्य स्टूडेंट्स ने भाग लिया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो बबन सिंह, एनएसएस पदाधिकारी डॉ कीर्ति व डॉ मनोज कुमार, डॉ तारिक फातमी के साथ अन्य लोग मौजूद थे. राम कृष्ण द्वारिका कॉलेजरामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में युवा दिवस मनाया गया. इसमें चंद्रशेखरण ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागेदारी देने के साथ-साथ उनके जीवन से सिख लेने को कहा. उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने हमेशा युवा शक्ति पर जोर दिया है. युवा ही राष्ट्र की तस्वीर बदल सकते हैं. मौके पर अखिलेश कुमार, एनएसएस पदाधिकारी प्रो अरविंद कुमार, संस्कृतिक कोषांग के अध्यक्ष डॉ रामाकांत शर्मा, डॉ शैलजा सिन्हा, प्रो संजय कुमार, डॉ आभा रानी के कॉलेज के अन्य टीचर व स्टूडेंट्स मौजूद थे. आज ट्रेनिंग प्रोग्राम वहीं रामाकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा हर मामले में आगे बढ़े इसके लिए उन्हें बुधवार को फर्स्ट एड के लिए ट्रेनिंग दिया जायेगा. एएन कॉलेज में सफाई अभियानएएन कॉलेज में काफी खास तरीके से युवा दिवस मनाया. डॉ पूर्णिमा शेखर के अध्यक्षता में युवा दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और पूरे कैंपस को साफ किया गया. साफ-साफाई के बाद लाइब्रेरी में ‘विवेकानंद के जीवन’ पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें फर्स्ट पीजी हिंदी विभाग की खूशबू, सेकेंज राजू दास केमेस्ट्री से व भूगोल के महताब को थर्ड स्थान मिला. डॉ पूर्णिमा शेखर ने कहा कि युवा दिवस में श्रम के माध्यम से लोगों को सिख दी गयी की छोटे-छोटे ग्रुप में बंट कर काम करने से कितना बड़ा काम जल्द हो जाता है. इसी संदेश के साथ सफाई अभियान चलायी गयी थी. मौके पर पर प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर प्रो सुभाष, प्रो सुशिल सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version