एकेयू के नये रजस्ट्रिार बने डॉ अजय प्रताप
एकेयू के नये रजिस्ट्रार बने डॉ अजय प्रताप लाइफ रिपोर्टर पटनाआर्यभट ज्ञान विवि के कुलपति डॉ. एके अग्रवाल ने मंगलवार को इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज डॉ अजय प्रताप को विवि का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया. प्रो एनके सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही विवि में रज्ट्रिरार का पद खाली पड़ा था. डॉ प्रताप अभी […]
एकेयू के नये रजिस्ट्रार बने डॉ अजय प्रताप लाइफ रिपोर्टर पटनाआर्यभट ज्ञान विवि के कुलपति डॉ. एके अग्रवाल ने मंगलवार को इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज डॉ अजय प्रताप को विवि का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया. प्रो एनके सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही विवि में रज्ट्रिरार का पद खाली पड़ा था. डॉ प्रताप अभी विवि में इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज कम नोडल ऑफिसर कम्यूनिटी कॉलेजेज के रूप में काम देखते रहे हैं. उन्हें कुल 18 वर्षों का अध्यापन और सात वर्ष का प्रशासनिक अनुभव है. डॉक्टर अजय विदेशों में भी चार वर्ष तक एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं.