13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर से लेकर हत्यारे तक शिकंजे में

बाइक चोर से लेकर हत्यारे तक शिकंजे मेंफ्लैगऑपरेशन विश्वास : 18 अपराधी गिरफ्तार, लूट व चोरी का सामान बरामद संवाददाता, पटना ऑपरेशन विश्वास में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. मंगलवार को पटना पुलिस ने जहां लूट के मामले को सुलझा लिया, वहीं बाइक चोर भी पकड़े गये. नाबालिग बच्चों से पॉकेटमारी का गोरखधंधा […]

बाइक चोर से लेकर हत्यारे तक शिकंजे मेंफ्लैगऑपरेशन विश्वास : 18 अपराधी गिरफ्तार, लूट व चोरी का सामान बरामद संवाददाता, पटना ऑपरेशन विश्वास में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. मंगलवार को पटना पुलिस ने जहां लूट के मामले को सुलझा लिया, वहीं बाइक चोर भी पकड़े गये. नाबालिग बच्चों से पॉकेटमारी का गोरखधंधा करानेवाले भी पकड़े गये. इतना ही नहीं लखीसराय का टॉप टेन अपराधी भी पटना में पकड़ा गया. हत्या के मामले का भी पुलिस ने परदाफाश कर दिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और गिरफ्तार अपराधियों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लुटेरा गिरोह का परदाफाश, लूट का सामान बरामद अगमकुआं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने चोरों व लुटेरों के एक गिरोह का परदाफाश कर नौ अपराधियों को पकड़ लिया. इन अपराधियों ने 27 नवंबर को अगमकुआं थाने की हाउसिंग कॉलोनी में निशा कुमार के एम-16 फ्लैट में लूटपाट की थी. इस दौरान परिवार के सारे लोगों को बंधक बना लिया था. इन लोगों के पास से लूटे गये टीवी, चूल्हा, कैमरा, गैस सिलेंडर, यूरो सिक्का व अन्य सामान बरामद कर लिये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों में मो फिरोज (फुलवारी), विकास कुमार (शाहपुर), मो वासू (कोतवाली), दीपक (बिदुपुर), विजय (कंकड़बाग), मुकुट यादव (शंकरडीह, नालंदा), मनोज कुमार (जगनपुरा), मो हसरत (मुजफ्फरपुर), विक्की कुमार (नालंदा) शामिल हैं. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर आलमगंज थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में एसआइ मुन्ना वर्मा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद इन लोगों ने कई लूटकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की. लखीसराय का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने लखीसराय के टॉप टेन में शामिल अपराधी रूपक सिंह उर्फ सेठी को पकड़ लिया. वह कई वर्षों से फरार था और आर ब्लॉक इलाके में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था. उसके खिलाफ लखीसराय के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. कोतवाली पुलिस ने उसे लखीसराय पुलिस के हवाले कर दिया है.कंकड़बाग से पकड़े गये तीन वाहन चोर कंकड़बाग पुलिस ने चंदन ऑटोमाबाइल के पास छापेमारी कर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये वाहन चोरों के पास से चोरी की एक बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार वाहन चोरों में श्लोक कुमार, मंगल व कुंदन शामिल हैं. ये सभी आलमगंज इलाके के निवासी हैं. श्लोक कुमार गिरोह का सरगना है और पुलिस को उससे काफी जानकारी मिली है. उसने कई वाहन चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है और पुलिस को चोरी की बाइक खरीदनेवाले का नाम भी बताया है. पुलिस अब खरीदार को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. अथमलगोला हत्याकांड का खुलासा, हत्यारा गिरफतार अथमलगोला थाने के स्टेशन के पास मिले टुनटुन राम के शव के मामले का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वह जमालपुर गांव का रहनेवाला था. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे धीरज सिंह को पकड़ लिया. अपराधी अथमलगोला के दक्षिणीचक का रहनेवाला है. बताया जाता है कि टुनटुन राम 11 जनवरी की शाम को स्टेशन के समीप शराब पी रहा था. इस दौरान धीरज सिंह से उसका विवाद हो गया. इसके बाद धीरज व उसके साथियों ने मिल कर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया. इसके बाद शव को स्टेशन के समीप फेंक कर फरार हो गये. पुलिस ने उसकी पहचान की और फिर छापेमारी कर धीरज सिंह को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें