श्रमिकों की भूमिका हमेशा रही है अहम : रामचंद्र चौधरी
श्रमिकों की भूमिका हमेशा रही है अहम : रामचंद्र चौधरीपटना. श्रमिकों की भूमिका आज ही के दौर में नहीं बल्कि हमेशा अहम रही है. श्रमिकों के कंधे पर ही किसी भी संस्थान की सफलता टिकी होती है. यदि श्रमिक बेहतर हो, तो संस्थान दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की करता है और यदि बदतर हो, तो संस्थान […]
श्रमिकों की भूमिका हमेशा रही है अहम : रामचंद्र चौधरीपटना. श्रमिकों की भूमिका आज ही के दौर में नहीं बल्कि हमेशा अहम रही है. श्रमिकों के कंधे पर ही किसी भी संस्थान की सफलता टिकी होती है. यदि श्रमिक बेहतर हो, तो संस्थान दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की करता है और यदि बदतर हो, तो संस्थान का बुरा हाल हो जाता है. बदलते माहौल में श्रमिकों की भूमिका बदली है और ज्यादा जिम्मेवारी भरी हो गयी है. ये बातें पूर्व संयुक्त श्रमायुक्त रामचंद्र चौधरी ने श्रम कल्याण दिवस पर आयोजित समारोह में कही. एएन सिन्हा इंस्टीटयूट में आयोजित कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सहभागी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं. समारोह को पूर्व संयुक्त श्रमायुक्त अमरकांत सिंह और उप श्रमायुक्त अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने किया. समारोह में कारखानों के श्रमिकों व असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले श्रमिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मौके पर विभिन्न श्रमिक संघों के प्रतिनिधि नेतागण नागेंद्र कुशवाहा, सुधीर सिंह, रणविजय कुमार भी माैजूद थे.