बहुमंजिली इमारतों में अग्निरोधी यंत्र के साथ ट्रेनिंग जरूरी
बहुमंजिली इमारतों में अग्निरोधी यंत्र के साथ ट्रेनिंग जरूरी- राज्य अग्निशमन पदाधिकारी कार्यालय में पांच घंटे तक चली कार्याशाला – अग्निशमन विभाग के सभी जिलों से आये पदाधिकारी हुए शामिल- बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी कार्यशाला में मौजूद रहे, अग्नि सुरक्षा पर हुआ विमर्श फोटो- सरोजसंवाददाता, पटना राज्य अग्निशमन कार्यालय में मंगलवार को अग्नि सुरक्षा […]
बहुमंजिली इमारतों में अग्निरोधी यंत्र के साथ ट्रेनिंग जरूरी- राज्य अग्निशमन पदाधिकारी कार्यालय में पांच घंटे तक चली कार्याशाला – अग्निशमन विभाग के सभी जिलों से आये पदाधिकारी हुए शामिल- बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी कार्यशाला में मौजूद रहे, अग्नि सुरक्षा पर हुआ विमर्श फोटो- सरोजसंवाददाता, पटना राज्य अग्निशमन कार्यालय में मंगलवार को अग्नि सुरक्षा को लेकर वृहद कार्यशाला आयोजित की गयी. इस दौरान बहु मंजिली आवासीय व व्यवसायिक इमारतों में दुर्घटना से बचने के उपाय पर चर्चा की गयी. राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि सभी बड़े भवनों में अग्निरोधी यंत्र का होना जरूरी है. विभाग के लोगों को इसकी जांच समय-समय पर करनी चाहिए. साथ ही दुर्घटना के वक्त किस तरह से बचाव किया जाये, इसकी मौखिक ट्रेनिंग भी होनी चाहिए. इसके लिए अग्निशमन पदाधिकारियों को सुनिश्चित करना है कि वह बिल्डरों से संपर्क करें और बड़े भवनों के निर्माण के तत्काल बाद वहां यंत्र लगवाएं. इसके बाद वहां जाकर यंत्र को संचालित करने और आग पर काबू पाने के टिप्स भी बताये गये. कार्यशााला लगभग पांच घंटे चली. कार्यशाला में प्रदेश के अन्य जिलों से आये पदाधिकारी भी शामिल हुए. उन्हें बताया गया कि आवासीय भवनों व होटल समेत अन्य भवनों में अग्निशमन यंत्र की चेकिंग करें. इसके अलावा सरकारी विभाग में भी आग के बचाव के संसाधन हैं कि नहीं इसकी जांच करायी जाये. इसमें बालू और आग पर काबू पानेवाला यंत्र जरूरी है. दुर्घटना के समय किस तरह कुप्रभावित एरिया से निकलने वाले धुएं से बचें और आग पर काबू पाएं, इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. इस दौरान बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी सुरक्षा जागरूकता के बारे में अपनी राय रखी. कार्यशाला में सेवानिवृत्त राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह निदेशक क्लेमेंट फ्लोरियन, भाष्कर प्रसाद सिन्हा के अलावा फुलवारीशरीफ से सुनील कुमार गुप्ता, पटना सिटी से रंजीत कुमार, कंकड़बाग से श्याम बिहारी राम मौजूद रहे.