सीबीएसइ ने स्कूलों से इंटर्नल ग्रेडिंग की लस्टि मांगी
सीबीएसइ ने स्कूलों से इंटर्नल ग्रेडिंग की लिस्ट मांगी पटना. प्लस-टू एग्जाम को लेकर सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों से स्टूडेंट्स के इंटर्नल ग्रेडिंग की लिस्ट देने को कहा है. स्कूलों को इंटर्नल ग्रेडिंग बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर अपलोड करके देना होगा. इसके लिए हर स्टूडेंट के यूजर आइडी और पासवर्ड देकर ग्रेडिंग लिस्ट को […]
सीबीएसइ ने स्कूलों से इंटर्नल ग्रेडिंग की लिस्ट मांगी पटना. प्लस-टू एग्जाम को लेकर सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों से स्टूडेंट्स के इंटर्नल ग्रेडिंग की लिस्ट देने को कहा है. स्कूलों को इंटर्नल ग्रेडिंग बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर अपलोड करके देना होगा. इसके लिए हर स्टूडेंट के यूजर आइडी और पासवर्ड देकर ग्रेडिंग लिस्ट को भेजना होगा. सीबीएसइ ने यूजर आइडी और पासवर्ड को लेकर कहा है कि 11वीं के रजिस्ट्रेशन के समय जो यूजर आइडी और पासवर्ड स्टूडेंट का बना होगा, उसी यूजर आइडी पर ग्रेडिंग की लिस्ट स्कूलों को भेजना है. इसके अलावा स्कूलों को अपने एफिलिएशन नंबर के साथ पासवर्ड भी देना होगा.