पब्लिक टॉयलेट नर्मिाण को लेकर निगम से मांगा जगह

पब्लिक टॉयलेट निर्माण को लेकर निगम से मांगा जगहपटना. निगम क्षेत्र में पब्लिक टाॅयलेट की भारी कमी है, इसको लेकर पिछले वर्ष मार्च माह में ही नगर आवास विकास विकास ने बुडको को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर पब्लिक टॉयलेट निर्माण करने का आदेश दिया था. इस योजना को पूरा करने के लिए निगम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 9:36 PM

पब्लिक टॉयलेट निर्माण को लेकर निगम से मांगा जगहपटना. निगम क्षेत्र में पब्लिक टाॅयलेट की भारी कमी है, इसको लेकर पिछले वर्ष मार्च माह में ही नगर आवास विकास विकास ने बुडको को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर पब्लिक टॉयलेट निर्माण करने का आदेश दिया था. इस योजना को पूरा करने के लिए निगम को जगह चयनित करते हुए एनओसी देना था, लेकिन आज तक निगम प्रशासन ने स्थल चयनित नहीं किया. इसको लेकर बुडको डीएम ने फिर नगर आवास विकास विभाग को पत्र भेजा है, जिसमें अपनी समस्या गिराया है. नगर आवास विकास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने नगर आयुक्त को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि पब्लिक टॉयलेट को लेकर स्थल चयनित कर सूची उपलब्ध करना था, जाे अब तक प्राप्त नहीं किया गया है. पब्लिक टॉयलेट को लेकर शीघ्र स्थल चयनित कर एनओसी दें, ताकि बुडको शीघ्र कार्य शुरू कर सकें.

Next Article

Exit mobile version