एसबीआइ में खुद खोलें बैंक खाता, वज्ञिापन
एसबीआइ में खुद खोलें बैंक खाता, विज्ञापन पटना. नया बैंक खाता खोलना, पैसे जमा करना, एटीएम, पासबुक प्रिंट करना, इंटरनेट बैंकिंग सहित कई सारे काम अब आसानी से होंगे. ये सारे काम बैंक ग्राहक खुद मशीन के माध्यम से कर सकेंगे. भारतीय स्टेट बैंक ने पश्चिमी गांधी मैदान स्थित एसबीआइ परिसर में इन टच शाखा […]
एसबीआइ में खुद खोलें बैंक खाता, विज्ञापन पटना. नया बैंक खाता खोलना, पैसे जमा करना, एटीएम, पासबुक प्रिंट करना, इंटरनेट बैंकिंग सहित कई सारे काम अब आसानी से होंगे. ये सारे काम बैंक ग्राहक खुद मशीन के माध्यम से कर सकेंगे. भारतीय स्टेट बैंक ने पश्चिमी गांधी मैदान स्थित एसबीआइ परिसर में इन टच शाखा की शुरुआत मंगलवार को कर दी. उद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय बैंकिंग समूह रजनीश कुमार ने किया. कहा कि बैंक बिहार एवं झारखंड में 13 एसबीआइ इन टच शाखाएं खोलने जा रहा है. इसमें पटना, रांची, जमशदेपुर, धनबाद, मुजफ्फरपुर एवं अन्य प्रमुख जगह शामिल है. उन्होंने कहा कि जल्द ही रिमोट एक्सपर्ट सुविधा की शुरुआत करने वाली है. इसके द्वारा ग्राहक बैंक के अधिकारियों के साथ वीडियो इंटरेक्शन कर जीवन बीमा, सामान्य बीमा, डिमैट खाता, प्रतिभूति आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर एसबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक, पटना सर्किल अजीत सूद, महाप्रबंधक अभिजीत दत्त, केके दास, सुजीत गुहा, उप महाप्रबंधक विजय गोयल, सुधिरंजन प्रधान, एजीएम कमलेश सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक एनसी पॉल, उमाकांत सिंह, प्रभात रवि आदि उपस्थित थे.