देश-विदेश फोटो कैप्शन

देश-विदेश फोटो कैप्शन समद्र तट पर मरी मिलीं व्हेल मछलियां तमिलनाडु में तूतीकोरिन के एक समुद्रतट पर बहकर पहुंचीं 45 व्हेल मछलियों की मौत हो गयी है, जबकि 36 अन्य को बचा लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर दूर मानापाडु और कलामोझी गांवों के बीच मौजूद तट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:09 PM

देश-विदेश फोटो कैप्शन समद्र तट पर मरी मिलीं व्हेल मछलियां तमिलनाडु में तूतीकोरिन के एक समुद्रतट पर बहकर पहुंचीं 45 व्हेल मछलियों की मौत हो गयी है, जबकि 36 अन्य को बचा लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर दूर मानापाडु और कलामोझी गांवों के बीच मौजूद तट पर आयी इन मछलियों में से कई को मछुआरों और अधिकारियों ने वापस समुद्र में धकेला था, लेकिन ये फिर तट पर लौट आयीं. उनका कहना है कि संभवतः ये मछलियां मूंगे की चट्टानों और पत्थरों से टकराकर घायल हुई हैं. वरिष्ठ जिलाधिकारी रवि कुमार ने मानापाडु के दौरे में बताया, ये छोटी-छोटी फिन व्हेल मछलियां हैं… लगता है, ये होश में नहीं हैं… वैसे, यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी तादाद में व्हेल मछलियां समुद्रतट पर पहुंची हैं.

Next Article

Exit mobile version