गांधी मैदान में अश्लील हरकत करते पांच धराये
गांधी मैदान में अश्लील हरकत करते पांच धराये – पकड़े गये युवकों का ऑन लाइन सैक्स रैकेट से जुड़ा है तार संवाददाता, पटना गांधी मैदान व महिला थाने की पुलिस ने पांच लोगों को अश्लील हरकत करते वक्त गांधी मैदान से पकड़ा. इसमें दो युवक व तीन नाबालिग लड़किया शामिल हैं. पकड़े गये लड़कों में […]
गांधी मैदान में अश्लील हरकत करते पांच धराये – पकड़े गये युवकों का ऑन लाइन सैक्स रैकेट से जुड़ा है तार संवाददाता, पटना गांधी मैदान व महिला थाने की पुलिस ने पांच लोगों को अश्लील हरकत करते वक्त गांधी मैदान से पकड़ा. इसमें दो युवक व तीन नाबालिग लड़किया शामिल हैं. पकड़े गये लड़कों में गोलू कुमार(20) निवासी रामदरश पथ, मिठापुर, जक्कनपुर तथा रणवीर कुमार(23), नया टोला, छपरा शामिल हैं. पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है तथा लड़कियों को मुक्त कराया है. पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक गांव की लड़कियों को बहला-फुसला कर शहर में लाते हैं और होटल में देह व्यापार कराते हैं. वह सेक्स रैकेट के ऑन लाइन कारोबार से जुड़े हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.