19 एटीएम के साथ पकड़ी गयी महिला
19 एटीएम के साथ पकड़ी गयी महिला पटना. पत्रकार नगर पुलिस ने हनुमान नगर में एक एटीएम के पास संदिग्ध स्थिति में रही महिला रूबी देवी को पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से 19 एटीएम व 37 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है. यह महिला मूल रूप से नालंदा की रहने वाली है. […]
19 एटीएम के साथ पकड़ी गयी महिला पटना. पत्रकार नगर पुलिस ने हनुमान नगर में एक एटीएम के पास संदिग्ध स्थिति में रही महिला रूबी देवी को पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से 19 एटीएम व 37 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है. यह महिला मूल रूप से नालंदा की रहने वाली है. पुलिस को उसने एटीएम फजीवाड़े से जुड़े कई लोगों के नाम की जानकारी दी है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. इस संबंध में उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी जानकारी ली जा रही है कि किस तरह से ठगी हो रही थी.