पॉल्ट्री फार्म मालिक से मांगी 50 लाख रंगदारी
पॉल्ट्री फार्म मालिक से मांगी 50 लाख रंगदारीनौ जनवरी को मांगी गयी थी रंगदारी10 जनवरी को रंगदारी नहीं देने पर हत्या की मिली धमकीकरजा थाने के रक्सा निवासी संजय साह पॉल्ट्री फार्म के मालिक हैंअपराधियों ने मोबाइल से मांगी रंगदारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर करजा थाने के रक्सा निवासी पॉल्ट्री फार्म के मालिक संजय साह से अपराधियों ने […]
पॉल्ट्री फार्म मालिक से मांगी 50 लाख रंगदारीनौ जनवरी को मांगी गयी थी रंगदारी10 जनवरी को रंगदारी नहीं देने पर हत्या की मिली धमकीकरजा थाने के रक्सा निवासी संजय साह पॉल्ट्री फार्म के मालिक हैंअपराधियों ने मोबाइल से मांगी रंगदारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर करजा थाने के रक्सा निवासी पॉल्ट्री फार्म के मालिक संजय साह से अपराधियों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है. संजय के मोबाइल पर अपराधियाें ने नौ जनवरी को फोन कर पवन भगत के नाम पर रंगदारी मांगी. अपराधियों ने उसी दिन ठीक पांच मिनट बाद मैसेज कर रंगदारी की रकम के लिए एक दिन का समय दिया. 10 जनवरी की शाम अपराधियों ने संजय को फिर फोन कर दिये गये समय के अनुसार, रंगदारी नहीं देने पर हत्या का फरमान सुना दिया. संजय से जिस नंबर रंगदारी मांगी गयी है, उसी नंबर से पारू के दवा व्यवसायी अवधेश गुप्ता से 23 दिसंबर को रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर अवधेश की दुकान पर अपराधियों ने गोलीबारी भी की थी. अपराधियों की धमकी से भयभीत व्यवसायी संजय ने मंगलवार को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा से मिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है.नौ जनवरी को आया था फोनपाॅल्ट्री फार्म मालिक संजय कुमार साह के मोबाइल पर नौ जनवरी को अपराह्न करीब 3.45 बजे फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा, संजय साह बोल रहे हो. संजय के हामी भरने पर फोन करनेवाले ने कहा, तुम बड़े व्यवसायी हो. 50 लाख दे दो. जब संजय ने उससे पूछा, किस बात के 50 लाख, तो फोन करनेवाले ने गाली देते हुए कहा, सवाल पूछते हो. जानते नहीं हो, मैं ब्रह्मपुरा का पवन भगत बोल रहा हूं. तुमसे रंगदारी के 50 लाख मांग रहा हूं. जब संजय ने असमर्थता जतायी, तो जान मारने की धमकी दी.