निजी शक्षिा नीति कानून को लेकर छात्रों ने बनायी मानव शृंखला

निजी शिक्षा नीति कानून को लेकर छात्रों ने बनायी मानव शृंखलापटना. निजी शिक्षा नीति कानून बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने मंगलवार को प्रतिभा न्याय शृंखला बनायी. इसके तहत छात्र शहर के अलग-अलग हिस्सों से अपने ग्रुप के साथ गांधी मैदान पहुंचे. छात्रों ने 26 जनवरी तक इस गंभीर सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:41 PM

निजी शिक्षा नीति कानून को लेकर छात्रों ने बनायी मानव शृंखलापटना. निजी शिक्षा नीति कानून बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने मंगलवार को प्रतिभा न्याय शृंखला बनायी. इसके तहत छात्र शहर के अलग-अलग हिस्सों से अपने ग्रुप के साथ गांधी मैदान पहुंचे. छात्रों ने 26 जनवरी तक इस गंभीर सवाल पर सरकार से हस्तक्षेप की मांग की. छात्रों ने इस कार्यक्रम के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी सौंपा. संगठन के प्रदेश प्रभारी बबलू सम्राट ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी को निजी शिक्षक को बुलाकर एक सेमिनार किया जायेगा. इसमें निजी शिक्षकों की राय जानने की कोशिश भी की जायेगी. 14 फरवरी को निजी लॉज संचालकों की बैठक भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version