अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी को 31 जनवरी तक अचल संपत्ति का ब्योरा देने का नर्दिेश
अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी को 31 जनवरी तक अचल संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश संवाददाता, पटनाअखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 31 जनवरी तक अचल संपत्ति का ब्योरा सरकार को सौंपना होगा. सामान्य प्रशासन, गृह और वन एवं पर्यावरण विभाग ने अपने अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को निर्देा जारी कर कहा है […]
अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी को 31 जनवरी तक अचल संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश संवाददाता, पटनाअखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 31 जनवरी तक अचल संपत्ति का ब्योरा सरकार को सौंपना होगा. सामान्य प्रशासन, गृह और वन एवं पर्यावरण विभाग ने अपने अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को निर्देा जारी कर कहा है कि हरहाल में विभाग को अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा सौंपे. गुह विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अचल संपत्ति के ब्योरा में जिला, प्रखंड, संपत्ति का विस्तार से ब्योरा, यदि भवन निर्मान कराया गया है तो उसकी लागत, वर्तमान कीमत, यदि दूसरे राज्य में संपत्ति हो तो उस राज्य के नाम के साथ कहां से संपत्ति अर्जित किये हैं, उसका पूरा ब्योरा देना होगा. कहा गया है कि संपत्ति के ब्योरा में सलाना आमदनी भी दर्ज करना होगा. इसके लिए विभाग ने फार्मेट भी जारी किया है.