कैबिनेट : 20 साल की सेवा पूरी करनेवालों को पूरी पेंशन
कैबिनेट : 20 साल की सेवा पूरी करनेवालों को पूरी पेंशनसंवाददाता, पटनाकैबिनेट की बैठक में एक अप्रैल, 2007 से 23 सितंबर, 2009 तक रिटायर हुए कर्मियों को 20 साल की सेवा पूरा करने पर ही पूरा पेंशन देने का निर्णय लिया है. इसके पूर्व इसी अवधि में 33 साल से कम की सेवा पूरी करनेवालों […]
कैबिनेट : 20 साल की सेवा पूरी करनेवालों को पूरी पेंशनसंवाददाता, पटनाकैबिनेट की बैठक में एक अप्रैल, 2007 से 23 सितंबर, 2009 तक रिटायर हुए कर्मियों को 20 साल की सेवा पूरा करने पर ही पूरा पेंशन देने का निर्णय लिया है. इसके पूर्व इसी अवधि में 33 साल से कम की सेवा पूरी करनेवालों को पूरा पेंशन नहीं देने का प्रावधान था. राज्य सरकार के इस निर्णय से इस अवधि मे रिटायर हुए 10 से 12 हजार कर्मियों को लाभ होगा.