प्रखंड मुख्यालय के समक्ष दिया धरना

बख्तियारपुर : जिलाधिकारी द्वारा जमाबंदी रद्द कर समस्त दियारा जमीन को गैरमजरुआ घोषित करने से आक्रोशित दियारावासियों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया़ धरना की अध्यक्षता मिथिलेश मुखिया ने की़ मौके पर शिवपूजन सिंह ने कहा कि जिस जमीन को हम व हमारे पूर्वज वर्षों से जोत- बुन कर जीवनयापन कर रहे थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 5:33 AM
बख्तियारपुर : जिलाधिकारी द्वारा जमाबंदी रद्द कर समस्त दियारा जमीन को गैरमजरुआ घोषित करने से आक्रोशित दियारावासियों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया़ धरना की अध्यक्षता मिथिलेश मुखिया ने की़ मौके पर शिवपूजन सिंह ने कहा कि जिस जमीन को हम व हमारे पूर्वज वर्षों से जोत- बुन कर जीवनयापन कर रहे थे, उस जमीन को जिलाधिकारी ने गैरमजरुआ घोषित कर भूमिहीन बना दिया़
उन्होंने जिलाधिकारी के इस आदेश को अविलंब खत्म कर पुन: दियारावासियों को मालिकाना हक देने की मांग सरकार से की़ कामरेड बृजनंदन सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जमाबंदी रद्द किये जाने से दियारावासी सरकार से मिलनेवाली सुविधाओं से वंचित हो गये हैं.
संजय कुमार यादवेंदु ने कहा कि यह धरना तो महज एक सांकेतिक आंदोलन है, अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं, तो हम बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे. इस संबंध में धरनार्थियों ने स्मारपत्र अंचलाधिकारी को सौंपा़ मौके पर जिला पार्षद खलीउल्लाह मंसूरी, प्रेम शंकर चौहान, रामनरेश राही, सुबोध सिंह, सत्येंद्र सिंह, योगेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version