कच्ची दरगाह सहित चार पीपा पुल के निर्माण पर होंगे 10.83 करोड़ खर्च

पुल निर्माण निगम को मिला चारों पीपा-पुल बिछाने व रखरखाव का जिम्मा पटना : बिहार में कोसी और गंगा पर चार पीपा -पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. दोनों जिलों में कोसी और गंगा पर पीपा पुल बनाने पर 10. 83 करोड़ रुपये खर्च होंगे. चारों पीपा पुलों के निर्माण का जिम्मा इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 5:35 AM
पुल निर्माण निगम को मिला चारों पीपा-पुल बिछाने व रखरखाव का जिम्मा
पटना : बिहार में कोसी और गंगा पर चार पीपा -पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. दोनों जिलों में कोसी और गंगा पर पीपा पुल बनाने पर 10. 83 करोड़ रुपये खर्च होंगे. चारों पीपा पुलों के निर्माण का जिम्मा इस बार भी पुल निर्माण निगम को ही दिया गया है. कोसी नदी पर भागलपुर-नवगछिया के बीच पीपा पुल के निर्माण व रखरखाव का जिम्मा पुल निर्माण निगम को महज एक वर्ष के लिए दिया गया है, जबकि शेष तीनों पीपा पुलों के निर्माण व रखरखाव का जिम्मा निगम को दो वर्षों तक करना होगा.
भागलपुर-नवगछिया और ढ़ोलबज्जा बाजार के बीच 28 सेटों वाले पीपा-पुल का निर्माण होगा. यही नहीं, पीपा-पुल के दोनों तरफ डिसमेंटलिंग पहुंच पथ का भी पुल निर्माण निगम निर्माण करायेगा.
इस पीपा पुल का निर्माण व रखरखाव का जिम्मा पुल निगम को महज एक वर्ष के लिए दिया गया है. दानापुर और पानापुर के बीच बनने वाले पीपा-पुल का रख-रखाव निगम को दो वर्षों तक करना होगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने हर वर्ष 1. 38-1. 38 करोड़ के बजट का स्वीकृति दी है. पटना नें गंगा पर ग्यासपुर से काला दियारा के बीच बनने वाले पीपा पुल का भी रख-रखाव का जिम्मा निगम को दिया गया है.
रख-रखाव पर हर साल 1. 6-1. 6करोड़ रुपये खर्च होंगे. पटना में कच्ची दरगाह से राघोपुर के बीच गंगा पर पीपा पुल के निर्माण पर पथ निर्माण विभाग 5.23 करोड़ रुपये खर्च करेगा. वर्ष 2015-16 में इसके रख-रखाव पर 3. 45 करोड़, जबकि वर्ष 2016-17 में 1. 78 करोड़ रुपये खर्च होंगे. चारों पीपा-पुलों का निर्माण कार्य निगम को फरवरी-मार्च तक हर-हाल में पूराकरने का लक्ष्य दिया गया है. पीपा पुल नवम्बर माह में खुल जायेंगे अौर चार माह बाद पुन: उन्हें चालू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version