57 से अधिक दवाएं सील
औषधि व वाणिज्यकर विभाग ने की चार दुकानों में छापेमारी पटना : औषधि व वाणिज्यकर विभाग की संयुक्त छापेमारी के दौरान मंगलवार को राजधानी की चार दवा दुकानों में छापेमारी की गयी, जिसमें लाखों की फिजिशियन सैंपल व नशीली दवाइयां जब्त की गयी. साथ ही 57 तरह की दवाइयों की बिक्री पर रोक लगा दी […]
औषधि व वाणिज्यकर विभाग ने की चार दुकानों में छापेमारी
पटना : औषधि व वाणिज्यकर विभाग की संयुक्त छापेमारी के दौरान मंगलवार को राजधानी की चार दवा दुकानों में छापेमारी की गयी, जिसमें लाखों की फिजिशियन सैंपल व नशीली दवाइयां जब्त की गयी.
साथ ही 57 तरह की दवाइयों की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. छापेमारी के दौरान कई शक्तिवर्द्धक दवाइयों को सील किया गया है, जिसका बिल दुकानदार के पास नहीं था. इसके अलावे फिजिशियन सैंपल का रैपर बदल कर बाजार में बेचा जा रहा था. छापेमारी के लिए तीन टीम बनायी गयी थी.औषधि विभाग के नियंत्रक रमेश कुमार ने बताया िक छापेमारी के दौरान फिजिशियन सैंपल, नशीली दवाइयां, मिस ब्रांडेड व सब स्टैंडेड दवाइयां मिली है, जिसकी कीमत लाखों में है.