राज्य के सभी 534 प्रखंडों का बनेगा श्रम बजट : मंत्री
पटना : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य के सभी 534 प्रखंडों में मनरेगा का श्रम बजट का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने बिहार के ऐसे 300 पिछड़े प्रखंडों में ही मनरेगा, जीविका व पंचायती राज विभाग के साथ कनवर्जेंस कर मनरेगा का श्रम बजट बनाने का निर्देश […]
पटना : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य के सभी 534 प्रखंडों में मनरेगा का श्रम बजट का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने बिहार के ऐसे 300 पिछड़े प्रखंडों में ही मनरेगा, जीविका व पंचायती राज विभाग के साथ कनवर्जेंस कर मनरेगा का श्रम बजट बनाने का निर्देश दिया था.
राज्य में विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए सभी गांवों में गहन व सभी की भागीदारी से इसका अभ्यास चल रहा है. ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष भी ऐसे अभियान चलाये गये थे, जिसके अनुभव का लाभ इस वर्ष भी प्राप्त हो रहा है. प्रशिक्षित कर्मियों के सहयोग से हर गांव के ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि द्वारा आजीविकाओं एवं बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए योजनाओं का चयन एवं उसकी प्राथमिकता तय की जायेगी़ कार्यक्रम कीसफलता के लिए उनके स्तर से राज्य से निर्वाचित लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी माननीय सांसदों, विधान मंडल के दोनों सदनों– विधान सभा एवं विधान परिषद के माननीय सदस्यों, जिला परिषद अध्यक्षों, सदस्यों, प्रखंड प्रमुखों एवं पंचायत समिति के सदस्यों से पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वे भी इस कार्यक्रम में निर्धारित तिथि को अपने–अपने क्षेत्र के गांवों एवं वार्डों में उपस्थित हो.
जनप्रतिनिधि योजनाओं के चयन एवं प्राथमिकता निर्धारण में सहयोग प्रदान करें. ग्रामीण विकास मंत्री ने जानकारी दी कि योजना में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वार्डों में माइक द्वारा प्रचार सार्वजनिक स्थलों पर बैनर आदि लगाकर प्रचार–प्रसार किया जा रहा है.
शिकायत एवं सुझाव के लिए टॉल फ्री नंबर : 18001208001 तथा लिखित शिकायत के लिए ग्रामीण विकास विभाग के नियंत्रण कक्ष के फैक्स संख्या– 0612–2217857 जारी किया गया है. कोई भी व्यक्ति इस संदर्भ में इन नंबरों पर सुझाव या शिकायत दर्ज कर सकते हैं.