पटना :सीवानके बहुचर्चित दो सगे भाईयों के हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को इसी मामले में गवाह रहे तीसरे भाई की हत्या में जमानत की याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गयी है. जमानत याचिका की सुनवाई कर रहे जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई नहीं की. उन्होंने हाई कोर्ट के मुख्यन्यायाधीश से अनुरोध किया कि इस केस की सुनवाई किसी दूसरे कोर्ट में हो, इसकी व्यवस्था की जाये. शहाबुद्दीन तीसरे भाई के हत्या केस में भी मुख्य अभियुक्त हैं . उन पर जेल से ही हत्या की साजिश रचने का आरोप है तथा उनके बेटे ओसामा पर तीसरे भाई की गोली मार कर हत्या करने का आरोप है.
तीसरा भाई, अपने दो सगे भाईयों के हत्या का एकमात्र चश्मदीद गवाह था. 19 अप्रैल, 2014 को उसकी गवाही होनी थी, लेकिन इसके पहले 15 अप्रैल को ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जज के सुनवाई से इनकार कर देने के बाद अब नये सिरे से जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.