आज से खूब उड़ेंगी पतंगे
आज से खूब उड़ेंगी पतंगे लाइफ रिपोर्टर. पटनादही-चूड़ा खाने और पतंगे उड़ाने का वक्त आ गया है. जी हां, आज से ही कई जगहों पर पतंग उत्सव का आयोजन शुरू हो गया है. बता दें शहर की विभिन्न संस्थाओं, स्टूडेंट्स व सरकार द्वारा इन दिनों विभिन्न जगहों पर पतंग महोत्सव किया जा रहा है. महोत्सव […]
आज से खूब उड़ेंगी पतंगे लाइफ रिपोर्टर. पटनादही-चूड़ा खाने और पतंगे उड़ाने का वक्त आ गया है. जी हां, आज से ही कई जगहों पर पतंग उत्सव का आयोजन शुरू हो गया है. बता दें शहर की विभिन्न संस्थाओं, स्टूडेंट्स व सरकार द्वारा इन दिनों विभिन्न जगहों पर पतंग महोत्सव किया जा रहा है. महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गयी हैं, बस अब लोगों का इंतजार है. सबसे पहले बात करें तरुमित्र संस्था की. 14 जनवरी यानी आज सुबह 10.30 बजे तरुमित्र आश्रम के जैविक खेत में एस रजा स्कूल के 70 छात्रों, शिक्षकों व प्राचार्या के साथ तरुमित्र मकर संक्रांति का आयोजन कर रहा है. तरुमित्र के जैविक खेत में उपजाया हुआ चूड़ा के साथ वर्ष के पहले पर्व को यहां धूम-धाम से मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में आत्म दर्शन संस्था के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. विभिन्न स्कूल और कॉलेज के छात्र भी इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं. ——————–गांधी मैदान में काइट फेस्टिवल आजडिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स, बिहार सर्कल पटना द्वारा भी 14 जनवरी यानी आज काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 11 बजे शुरू होगा. इसकी थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना रखी गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन अदनान अहमद, डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज (एचक्यू), बिहार सर्कल करेंगे. ———————जेडी वीमेंस कॉलेज में आज पतंजबाजी कंपीटीशनजेडी वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को पतंगबाजी कंपीटीशन होगा. इसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुभाष प्रसाद सिन्हा करेंगे. 12 बजे से पतंगबाजी कंपीटीशन होगा. इसमें कॉलेज कई 50 से अधिक छात्राएं भाग लेगी. यह आयोजन कैंपस में ही आयोजित होगी. ———————–दियारा में कल से शुरू होगा पतंग महोत्सवअगर आपको पटना में गोवा की मस्ती का लुत्फ उठाना है, तो आपको 15 से 19 जनवरी के बीच दियारा जाना होगा. क्योंकि यहां 15 से 19 तक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर गंगा पार दियारा में पांच दिनों का काइट फेस्टिवल का आयोजित किया जा रहा है. इस फेस्टिवल को खास बनाने के लिए बेहतरीन प्रबंध किये जा रहे हैं. निगम द्वारा 200 से 250 लोगों के बीच मुफ्त में पतंग और लटाइ भी बांटी जायेगी. साथ में इतने ही लोगों को पहले दिन दही-चूड़ा भी भरपेट खिलाया जायेगा. इतना ही नहीं, आयोजन को और भी खुशनुमा बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. इसके लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. कार्यक्रम में राज्य के नामी लोक कलाकारों और डांस ग्रुप्स का जमावड़ा देखने को मिलेगा. कार्यक्रम का खास आकर्षण होंगे सारेगामापा के फाइनलिस्ट केशव. वे भी अपनी प्रस्तुति देंगे. दियारा में काइट फेस्टिवल को खूबसूरत बनाने के लिए विभिन्न रंगों के झंडे लगाये जायेंगे. गोवा जैसा मजा लेने के लिए निगम पांच छोटे आकार के कॉटेज भी बना रहा है. इसके साथ छतरी लगी हुई है और राउंड टेबुल लगे हैं. फेस्टिवल में अहमदाबाद के मेहुल और पतंगबाज मुरारी मोहन शर्मा के साथ कई और माहिर पतंगबाजों की संभावना है.