पीयू बीएड की परीक्षा में मोबाइल ले जाने पर होगी पाबंदी

पीयू बीएड की परीक्षा में मोबाइल ले जाने पर होगी पाबंदी – पिछली बार व्हाट्सअप पर प्रश्न पत्र लीक के बाद रद्द हो गई थी परीक्षा – परीक्षा 16 जनवरी को, छह केंद्रों पर होगी परीक्षा – परीक्षा से दो घंट पहले आने का निर्देश, देर से आने वाले छात्रों की नहीं होगी एंट्री संवाददाता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:09 PM

पीयू बीएड की परीक्षा में मोबाइल ले जाने पर होगी पाबंदी – पिछली बार व्हाट्सअप पर प्रश्न पत्र लीक के बाद रद्द हो गई थी परीक्षा – परीक्षा 16 जनवरी को, छह केंद्रों पर होगी परीक्षा – परीक्षा से दो घंट पहले आने का निर्देश, देर से आने वाले छात्रों की नहीं होगी एंट्री संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय की बीएड की परीक्षा में इस बार मोबाइल ले जाने पर सख्त पाबंदी होगी. परीक्षा हॉल के आसपास भी छात्र मोबाइल नहीं रख पायेंगे ना ही हाॅल में ही मोबाइल की स्वीकृति होगी. छात्र अगर मोबाइल लेकर आते हैं तो वह उसे कहां रखेंगे इसकी जिम्मेवारी विवि प्रशासन की नहीं होगी. इसके अतिरिक्त परीक्षा में काफी सख्ती रहेगी. परीक्षा हॉले के पास सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहेंगे. अास-पास किसी को रहने की इजाजत नहीं होगी. परीक्षा 16 जनवरी को आयोजित की जायेगी. इसको लेकर विवि में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पटना विवि में बीएड का एंट्रेंस टेस्ट 26 नवंबर को आयोजित हुई थी लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी. अब इस परीक्षा में सभी 7991 छात्र-छात्राओं को दोबारा शामिल होना पड़ेगा. पटना ट्रेनिंग कॉलेज व पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज के सौ-सौ यानी कुल 200 सीटों के लिए परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं. पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज, लॉ कॉलेज, बीएन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज में परीक्षाएं होंगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो आरके मंडल में बताया कि इस बार किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर कोई छात्र किसी भी प्रकार से गड़बड़ी या उसके साजिश में लिप्त पाया गया तो उसके ऊपर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version