मोतिहारी / पटना : बिहार में महागंठबंधन की मुख्य पार्टी राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने शराब को लेकर एक बार फिर नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया है. रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि शराब बंद होते ही एक अप्रैल से बिहार के अपराध का ग्राफ शून्य पर चला जाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी पर भी हमला बोला और जंगलराज के नाम पर बीजेपी द्वारा बोली जा रही बोली पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर ही नीतीश ने राज्य में शराब को बढ़ावा दिया था.
लेकिन नयी सरकार में उनकी पार्टी है इसलिए दवाब डालकर नई शराब नीति बन रही है. मधेशी आंदोलन के समर्थन में कूदे रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही की वजह से नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में तस्करी बढ़ रही है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मधेशी आंदोलन की वजह से भारी मात्रा में सामान भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाया जा रहा है.