profilePicture

एक पदाधिकारी व चार सशस्त्र जवान रहेंगे मौजूद

एक पदाधिकारी व चार सशस्त्र जवान रहेंगे मौजूद रात्रि सुरक्षा. पटना सिटी से दानापुर तक बनाये गये 21 प्वाइंट : फ्लैग – एसपी व डीएसपी की रात्रि गश्ती की डीआइजी ने की समीक्षा, लिया गया निर्णय- आज से हर प्वाइंट पर तैनात किये जायेंगे पुलिसकर्मी, डीआइजी खुद करेंगे मॉनीटरिंगसंवाददाता, पटना गुरुवार से शहर में पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:25 PM

एक पदाधिकारी व चार सशस्त्र जवान रहेंगे मौजूद रात्रि सुरक्षा. पटना सिटी से दानापुर तक बनाये गये 21 प्वाइंट : फ्लैग – एसपी व डीएसपी की रात्रि गश्ती की डीआइजी ने की समीक्षा, लिया गया निर्णय- आज से हर प्वाइंट पर तैनात किये जायेंगे पुलिसकर्मी, डीआइजी खुद करेंगे मॉनीटरिंगसंवाददाता, पटना गुरुवार से शहर में पटना सिटी से लेकर दानापुर तक 21 प्वाइंटों पर पुलिस टीम को तैनात किया जायेगा. हर टीम में एक पदाधिकारी व चार सशस्त्र जवान रहेंगे. इन प्वाइंटों पर रात्रि 12 से सुबह छह बजे तक सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे और चेकिंग करेंगे. इसके लिए डीआइजी केंद्रीय शालीन ने एसएसपी मनु महाराज को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. रात में शहर की सुरक्षा को लेकर डीआइजी शालीन की अध्यक्षता में एसएसपी मनु महाराज, तीनों एसपी व तमाम डीएसपी के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में डीआइजी ने एसपी व डीएसपी की रात्रि गश्ती की भी समीक्षा की और संतोषजनक बताया. इसके साथ ही क्विक मोबाइल के जवानों को हर गली-मुहल्लों की गश्ती करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, पैदल ही लाठीधारी व सशस्त्र जवानों को हर गली-मुहल्लों में घूम-घूम कर गश्ती करने का निर्देश दिया गया. बैठक के बाद एसएसपी मनु महाराज ने पुलिस लाइन के मेजर को तुरंत ही तमाम प्वाइंटों पर सुरक्षा बल को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और यह भी जानकारी दी कि अगर पुलिस बल की कमी सामने आती है, तो वे कार्यालयों में तैनात पुलिस बल को वहां तैनात करें. डीआइजी शालीन ने बताया कि दिन में हर चौक-चौराहों पर चेकिंग हो रही है. लेकिन, रात्रि में सुरक्षा को लेकर स्थायी प्वाइंट बनाये गये है. वहां एक पुलिस पदाधिकारी व चार सशस्त्र जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है.कहां-कहां बनाये गये है प्वाइंट : बिस्कोमान गोलंबर, आर ब्लॉक, डाकबंगला चौराहा, इंनकम टैक्स, बोरिंग रोड चौराहा, आशियाना-दीघा, राजापुर पुल, कुर्जी मोड़, एनआइटी मोड़, नंदलाल छपरा, 90 फुट बाइपास, धनुकी मोड़, कांटी फैक्ट्री, मसौढ़ी मोड़, मंगल तालाब, सिपारा पुल, संगतपर, तकियापुर दानापुर, हाथीखाना दानापुर व आसोपुर.

Next Article

Exit mobile version