पहले छीनतई, फिर फोन पर जान मारने की धमकी

पहले छीनतई, फिर फोन पर जान मारने की धमकीपटना. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आशियाना नगर रॉयल हैरिटेज अपार्टमेंट में रहनेवाले निजी कंपनी के कर्मचारी शहरयार खान के साथ पहले अपराधियों ने छीनतई की, फिर फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद श्री खान ने शास्त्रीनगर थाने में नामजद मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:25 PM

पहले छीनतई, फिर फोन पर जान मारने की धमकीपटना. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आशियाना नगर रॉयल हैरिटेज अपार्टमेंट में रहनेवाले निजी कंपनी के कर्मचारी शहरयार खान के साथ पहले अपराधियों ने छीनतई की, फिर फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद श्री खान ने शास्त्रीनगर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने मो नीसू खान, रेहान मानिक हैदर, शाहान व चार अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. शहरयार खान ने पुलिस को बताया है कि वे 12 जनवरी को अपने दोस्त एहसान खान के साथ घर से सामान लाने के लिए निकले थे. इसी बीच इन लोगों ने हथियार के बल पर उनके दोस्त एहसान की बाइक व मेरे पास रहे पांच हजार नकद भी छीन ली. हमने जब पुलिस को इस बात की जानकारी दी, तो रात में फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही कहा कि मकान जल्दी खाली कर दो. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपस में पैसों के लेन-देन का मामला है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version