गांधी मैदान में आज कीजिए पतंगबाजी

गांधी मैदान में आज कीजिए पतंगबाजी – परिवार के साथ पहुंचिए गांधी मैदान – लटाई के साथ पतंग भी मिलेगा संवाददाता, पटना गांधी मैदान में गुरुवार को आप भी पतंगबाजी के लिए पहुंचिए. क्योंकि, पटना में पहली बार होने जा रहा पतंग-उमंग उत्सव आपका इंतजार कर रहा है. समारोह को यादगार बनाने के लिए खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 8:29 PM

गांधी मैदान में आज कीजिए पतंगबाजी – परिवार के साथ पहुंचिए गांधी मैदान – लटाई के साथ पतंग भी मिलेगा संवाददाता, पटना गांधी मैदान में गुरुवार को आप भी पतंगबाजी के लिए पहुंचिए. क्योंकि, पटना में पहली बार होने जा रहा पतंग-उमंग उत्सव आपका इंतजार कर रहा है. समारोह को यादगार बनाने के लिए खास तैयारी की गई है. मैदान में मुख्य आकर्षण का केंद्र पतंगबाजी तो होगी ही, मंच भी पतंगों से ही सजे होंगे. मंच के नीचे पतंगबाजी होगी, जबकि मंच पर रॉक बैंड का जलवा होगा. पटना के कमिश्नर आनंद किशोर की पहल पर पहली बार यह उत्सव आयोजित किया जा रहा है. पतंगबाजी करनेे के लिए लटाई और पतंग घर से ला सकते हैं. लेकिन, गांधी मैदान के स्टॉल पर भी पतंग की व्यवस्था की गयी है. यहां से भी पतंग खरीद सकते हैं. उत्सव में भाग लेने के लिए किसी तरह का कोई इंट्री फीस नहीं हैं. कोई भी व्यक्ति खुद या अपने परिवार के साथ आ सकते हैं. आकर्षक पतंग बनाने वाले होंगे पुरस्कृतपतंग-उमंग उत्सव में भाग लेनेवाले को पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा. श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति की ओर से सबसे अधिक समय तक पतंग उड़ाने वाले को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे. वहीं आकर्षक पतंग लानेवाले को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version