गांधी मैदान थाने के समीप छात्रा का मोबाइल लेकर भागा उचक्का
गांधी मैदान थाने के समीप छात्रा का मोबाइल लेकर भागा उचक्काछात्रा मदद के लिए चिल्लाती रहीं, कोई सामने नहीं आयासंवाददाता, पटना गांधी मैदान थाने के समीप ऑटो में सवार हो रही छात्रा अनुष्का बंसल (जगत ट्रेड सेंटर, फ्रेजर रोड निवासी) के पॉकेट से एक उचक्के ने मोबाइल निकाल लिया और फरार हो गया. छात्रा हतप्रभ […]
गांधी मैदान थाने के समीप छात्रा का मोबाइल लेकर भागा उचक्काछात्रा मदद के लिए चिल्लाती रहीं, कोई सामने नहीं आयासंवाददाता, पटना गांधी मैदान थाने के समीप ऑटो में सवार हो रही छात्रा अनुष्का बंसल (जगत ट्रेड सेंटर, फ्रेजर रोड निवासी) के पॉकेट से एक उचक्के ने मोबाइल निकाल लिया और फरार हो गया. छात्रा हतप्रभ रह गयी और सड़क पर मदद के लिए चिल्लाती रही. लेकिन, वहां पास ही खड़े सिपाही व अन्य लोगों ने मदद करने के बजाये गांधी मैदान थाना जाकर आवेदन देने की सलाह दी. इतना होता रहा और उचक्का आराम से भीड़ के अंदर घुस कर निकल गया. जबकि सिपाही ने खदेड़ कर पकड़ने तक का प्रयास नहीं किया. हार कर छात्रा गांधी मैदान थाना पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करायी. हालांकि उसका मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि उचक्के ने उसके पॉकेट से मोबाइल निकाल लिया था. इस संबंध में मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ने मोबाइल छीने जाने की घटना से इनकार किया है.ऑटो में चढ़ने के दौरान हुई थी घटना छात्रा गांधी मैदान थाने के समीप अपने फ्रेजर रोड स्थित आवास पर आने के लिए ऑटो में बैठने के लिए अंदर की ओर झुकी और इसी बीच उसके जैकेट के पॉकेट से उचक्के ने मोबाइल निकाल लिया. छात्रा को एहसास हुआ और उसने पीछे मुड़ कर देखा, तो एक युवक उसका मोबाइल फोन लेकर भाग रहा था. उसने पास ही खड़े एक सिपाही व अन्य लोगों को उसे पकड़ने के लिए गुहार लगायी. लेकिन, कोई भी उसके पीछे नहीं गया और वह आसानी से निकल गया.